IPL 2024: PBKS vs RR मैच से पहले जानें, दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े और संभावित प्लेइंग 11

IPL 2024 का 27वां मुकाबला शनिवार को पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. मैच से पहले चलिए जानते हैं दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े और संभावित प्लेइंग 11.

By Vaibhaw Vikram | April 13, 2024 12:29 PM
an image

IPL 2024 का 27वां मुकाबला शनिवार को पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से मोहाली स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए 7 बजे मैदान में आएंगे. बात करें दोनों टीमों के प्रदर्शन की तो, इस सीजन पंजाब किंग्स का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. टीम ने अभी ताल कुल पांच मुकाबले खेले हैं. जिसमें से उन्हें दो मुकाबलों में जीत मिली है. वहीं टीम को तीन मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. डो जीत और तीन हार के साथ शिखर धवन की अगुवाई वाली टीम पॉइंट्स टेबल पर आठवें स्थान पर है. वहीं बात करें  राजस्थान रॉयल्स की तो, राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन इस सीजन काफी अच्छा रहा है. राजस्थान रॉयल्स ने भी इस सीजन में अभी तक कुल पांच मुकाबले खेले हैं. जिसमें से टीम को चार मुकाबले में जीत और एक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. चार जीत और एक हार के साथ राजस्थान रॉयल्स पॉइंट्स टेबल पर पहले स्थान पर काबिज है. मैच से पहले चलिए जानते हैं दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े और संभावित प्लेइंग 11.

IPL 2024: हेड टू हेड रिकॉर्ड

दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े की बात की जाए तो, इसमें राजस्थान रॉयल्स टीम का पलड़ा भारी है. दोनों टीमों के बीच अभी तक 26 मैच खेले जा चुके हैं. जिसमें से राजस्थान रॉयल्स ने 15 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. वहीं पंजाब किंग्स ने 11 मुकाबले अपने नाम किए हैं. बता दें आज दोनों टीमों के बीच ये 27वां मुकाबला खेला जाएगा. अब देखन यह है कि कौन सी टीम आज के मुकाबले में जीत दर्ज करती है और किस टीम को हार का सामना करना पड़ता है. बताते चले, पंजाब किंग्स का अब तक का उच्चतम स्कोर 223 रन है. पंजाब किंग्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स का उच्चतम स्कोर 226 रन है. दोनों के बीच पिछले पांच मैच में पंजाब किंग्स ने दो में जीत हासिल की है. वहीं तीन मैच राजस्थान रॉयल्स ने अपने नाम किए हैं.

IPL 2024: मौसम पूर्वानुमान

मौसम विभाग के अनुसार, मोहाली में दोपहर में तापमान 30 डिग्री से ज्यादा रहने की संभावना है, लेकिन यह शाम को 20 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाएगा. जबकि आर्द्रता का स्तर 42 फीसदी के आसपास रहेगा. 13 अप्रैल को चंडीगढ़ के आसमान में बादल छाए रहने की उम्मीद है और थोड़ी बहुत बारिश भी हो सकती है.

IPL 2024: पिच रिपोर्ट

चंडीगढ़ के मुल्लांपुर स्थित महाराजा यादवेंद्र सिंह क्रिकेट स्टेडियम की पिच गेंदबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है. यहां की पिच कि मदद मुख्य तौर ओर तेज गेंदबाजों का साथ देती है.  इस मैदान पर गेंद सतह से लगकर अतिरिक्त उछाल प्रदान करती है. बल्लेबाजों को यहां रन बनाने के लिए संघर्ष करते देखा गया है, खासकर नई गेंद से. ओस भी खेल को प्रभावित करती है, इसलिए टॉस जीतने वाला कप्तान आमतौर पर पहले गेंदबाजी करना अधिक पसंद करता है. इस मैदान पर पिछले 2 साल में खेले गए टी20 मुकाबलों में सिर्फ एक बार एक पारी में 200 रन से ज्यादा का स्कोर बना है. तब बंगाल ने पांडिचेरी के खिलाफ 20 ओवर में 3/225 का स्कोर किया था. पांडिचेरी की टीम 19.5 में 163 रन ही बना पाई थी.

IPL 2024: पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग 11

 शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रबसिमरन सिंह, सैम कुरेन, सिकंदर रजा/लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा

IPL 2024: राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग 11

यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), रियान पराग, शिम्रोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, कुलदीप सेन, युजवेंद्र चहल

IPL 2024: राजस्थान रॉयल्स टीम

यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, कुलदीप सेन, युजवेंद्र चहल, केशव महाराज, रोवमैन पॉवेल, तनुष कोटियन , शुभम दुबे, नवदीप सैनी, नंद्रे बर्गर, आबिद मुश्ताक, संदीप शर्मा, टॉम कोहलर-कैडमोर, डोनोवन फरेरा, कुणाल सिंह राठौड़

IPL 2024: पंजाब किंग्स टीम

शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, सैम कुरेन, सिकंदर रजा, शशांक सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, तनय त्यागराजन, राहुल चाहर, ऋषि धवन, विधाथ कावेरप्पा, रिले रोसौव, हरप्रीत सिंह भाटिया, क्रिस वोक्स, लियाम लिविंगस्टोन, अथर्व तायदे, शिवम सिंह, प्रिंस चौधरी, विश्वनाथ सिंह

Exit mobile version