IPL 2024 सीजन अब अपनी समाप्ति की ओर बढ़ रहा हैं. 10 में से छह टीमों के बीच प्लेऑफ की जंग जारी है. कोलकाता ने अपनी जगह प्लेऑफ में पक्की कर ली है. 10 में से तीन टीम (गुजरात टाइटंस, मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स) इस बार प्लेऑफ की रेस से पूरी तरह से बाहर हो गई है. इस रेस में राजस्थान, चेन्नई, हैदराबाद, लखनऊ, बेंगलुरु और दिल्ली जैसी टीम बनी हुई हुई है. टूर्नामेंट में कुल 70 लीग मैच खेले जाने हैं, जिसमें से 63 खेले जा चुके हैं. प्लेऑफ को करीब आता देख आईपीएल की तरफ से फाइनल सहित नॉकआउट मुकाबले के लिए टिकट जारी कर दिए गए हैं. तो चलिए जानते हैं कहां से आप खरीद सकते हैं प्लेऑफ के टिकट.
IPL 2024: यहां से खरीदें आईपीएल प्लेऑफ के टिकट
आपकी जानकारी के लिए बता दें, आईपीएल के प्लेऑफ के लिए टिकट खरीदने की तारीखों का ऐलान कर दिया है. 14 मई, मंगलवार शाम 6 बजे से लाइव हो जाएंगे. 14 तारीख को फैंस क्वालीफायर-1, एलिमिनेटर और क्वालीफायर-2 के लिए टिकट खरीद सकेंगे, जबकि फाइनल मुकाबले के टिकट 20 मई, मंगलवार से मिलेंगे. इस बार टिकट खरीदने के तौर तरीकों को कुछ बदलाव देखने को मिले हैं. बता दें, इस बार वही लोग फाइनल सहित प्लेऑफ के टिकट खरीद सकेंगे, जिनके पास ‘रुपये कार्ड’ होगा. जिन लोगों के पास रुपये कार्ड नहीं होगा, वह क्वालीफायर-1, एलिमिनेटर और क्वालीफायर-2 के टिकट 15 मई (फेज-1) और फाइनल के टिकट 21 मई (फेज-1) को खरीद सकेंगे. आप इन टिकटों को आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट, पेटीएम एप और www.insider.in से खरीद सकते हैं.
IPL 2024: यहां खेले जाएंगे क्वालिफायर मुकाबले
बता दें कि प्लेऑफ का पहला मुकाबला क्वालिफायर-1 अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 21, मई (मंगलवार) को खेला जाएगा. इसके बाद एलिमिनेटर मैच 22 मई, बुधवार को होगा. एलिमिनेटर मैच भी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खेला जाएगा. फिर दूसरा क्वालिफायर 24 मई, शुक्रवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा. इसके बाद फाइनल 26 मई, रविवार को खेला जाएगा. फाइनल मैच भी चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में ही होगा.
IPL 2023 में चेन्नई ने दर्ज की थी जीत
जैसा की हम सभी को इस बात की जानकारी है कि साल 2023 का फाइनल मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने नाम किया था. रोमांचक मुकाबले में चेन्नई ने गुजरात को हराकर पांचवीं बार इस खिताब को अपने नाम किया था. इस बार भी चेन्नई प्लेऑफ की रेस में बरकरार है. अब देखना दिलचस्प होगा कि इस बार टीम अपना टाइटल डिफेंड कर पाती है या नहीं.