CSK vs LSG मैच से पहले देखें पॉइंट्स टेबल, जानें किस स्थान पर है आपकी पसंदीदा टीम

IPL 2024 Points Table: भारत में मौजूदा समय में सभी क्रिकेट प्रेमी के ऊपर आईपीएल 2024 सीजन का फीवर चढ़ा हुआ है. आईपीएल की सभी 10 टीमों ने लगभग अपने हिस्से के आधे मुकाबले खेल लिए हैं. वहीं चेन्नई और लखनऊ मैच से पहले जानें पॉइंट्स टेबल का हाल.

By Vaibhaw Vikram | April 19, 2024 11:40 AM
an image

IPL 2024 Points Table: भारत में मौजूदा समय में सभी क्रिकेट प्रेमी के ऊपर आईपीएल 2024 (IPL 2024) सीजन का फीवर चढ़ा हुआ है. आईपीएल की सभी 10 टीमों ने लगभग अपने हिस्से के आधे मुकाबले खेल लिए हैं. जिसमें से अभी तक का सबसे शानदार प्रदर्शन राजस्थान रॉयल्स टीम का रहा है. राजस्थान रॉयल्स ने अभी तक के खेले गए सात मुकाबलों में से छह मुकाबलों में जीत दर्ज की है. टीम को केवल एक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. छह जीत और एक हार के साथ राजस्थान रॉयल्स पॉइंट्स टेबल पर पहले स्थान पर काबिज है. वहीं दूसरे स्थान पर कोलकाता नाइट राइडर्स छह मैचों में से चार जीत और दो हार के साथ काबिज है. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम की बात की जाए तो, चेन्नई ने भी इस सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है. टीम को छह में से चार मुकाबलों में जीत और दो में हार मिली है. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम मौजूदा समय में पॉइंट्स टेबल पर तीसरे स्थान पर काबिज है. आज चेन्नई सुपर किंग्स अपना सातवां मुकाबला लखनऊ के खिलाफ खेलने के लिए मैदान में उतरेगी. लखनऊ ने भी अभी तक छह मुकाबले खेले हैं. मैच से पहले चलिए जानते हैं पॉइंट्स टेबल का हाल.

IPL 2024: आरसीबी की टीम सबसे नीचे दसवें नंबर पर

सबसे खराब स्थिति पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की है. पंजाब को सात मुकाबलों में केवल दो में जीत मिली है और खराब नेट रन रेट के कारण पंजाब नौवें नंबर पर है. जबकि आरसीबी ने सात में से छह मुकाबले गंवा दिए हैं. आरसीबी दो अंकों के साथ सबसे नीचे दसवें नंबर पर है. विराट कोहली के अलावा कोई और स्टार बल्लेबाज अपना दम नहीं दिखा पा रहा है. पिछले मुकाबले में सनराइजर्स ने आरसीबी के खिलाफ आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर पोस्ट किया.

आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल

TeamsMatchWonLostTiedNRPtsNRR
Rajasthan Royals7610012+0.677
Kolkata Knight Riders642008+1.399
Chennai Super Kings642008+0.726
Sunrisers Hyderabad642008+0.502
Lucknow Super Giants633006+0.038
Delhi Capitals734006-0.074
Mumbai Indians734006-0.133
Gujarat Titans734006-1.303
Punjab Kings725004-0.251
Royal Challengers Bengaluru716002-1.185
Exit mobile version