29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

IPL 2024 Points Table: सीएसके की जीत से पंजाब को हुआ फायदा, जानें कौन सी टीम है टॉप पर

IPL 2024 Points Table: रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस पर शानदार जीत दर्ज की है. लेकिन इस जीत के बावजूद सीएसके अंक तालिका में तीसरे नंबर पर है. मुंबई को हार का खामियाजा एक स्थान के नुकसान के साथ उठाना पड़ा है. वह पंजाब से एक पायदान नीचे आठवें नंबर पर पहुंच गई है.

IPL 2024 Points Table: रविवार को एक रोमांचक मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस को 20 रनों से हरा दिया. श्रीलंका के युवा तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना ने आईपीएल में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए चार महत्वपूर्ण विकेट चटकाए. पथिराना ने ईशान किशन (23 रन), सूर्यकुमार यादव (0 रन), तिलक वर्मा (31 रन) और रोमारियो शेफर्ड (1 रन) को आउट कर अपने चार ओवर में केवल 28 रन दिए. सीएसके के 4 विकेट पर 206 रन के जवाब में एमआई 6 विकेट पर 186 रन ही बना सकी.

IPL 2024: कोलकाता ने लखनऊ को हराया

इस मैच के बाद आईपीएल 2024 के प्वाइंट टेबल में केवल एक बदलाव देखने को मिला. हार के बाद मुंबई इंडियंस 8वें नंबर पर खिसक गई और पंजाब किंग्स 7वें नंबर पर पहुंच गई. मतलब सीएसके की जीत से पंजाब को एक स्थान का फायदा हो गया. रविवार को जीत के बावजूद सीएसके तीसरे स्थान पर रही. इस बीच, केकेआर सीएसके के बराबर अंकों के साथ लेकिन बेहतर नेट रन रेट के साथ दूसरे स्थान पर है. रविवार को डबल हेडर के पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने होम ग्राउंड पर लखनऊ सुपर जाइंट्स को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी. केएल राहुल और निकोलस पूरन के अलावा कोई भी बल्लेबाज 30 का स्कोर पार न कर सका.

IPL 2024: मैच में एमएस धोनी ने बनाए अद्भुत ‘500’

IPL 2024 में रोहित खेल रहे हैं ताबड़तोड़ पारी, हर मैच में बल्ले से निकाल रहे हैं रन

6,6,6 – एमएस धोनी ने IPL 2024 में हार्दिक पांड्या के 4 गेंद पर जड़ दिए 20 रन, देखें वीडियो

IPL 2024: राजस्थान रॉयल्स पहले नंबर पर

पहले नंबर पर अब भी राजस्थान रॉयल्स का कब्जा है. राजस्थान ने अब तक इस सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. कप्तान संजू सैमसन खुद आगे बढ़कर बल्लेबाजी का नेतृत्व कर रहे हैं. राजस्थान ने 6 मैच में 5 मैच जीतकर 10 अंक बटोरे हैं. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पांच में से तीन मुकाबले जीतकर 6 अंकों के साथ चौथे नंबर पर है. इतने ही अंकों के साथ लखनऊ की टीम पांचवें नंबर पर खिसक गई है, क्योंकि उसे रविवार को कोलकाता से हार का सामना करना पड़ा था.

क्रम संख्याटीम का नाममैचजीतहारअंकNRR
1राजस्थान रॉयल्स65110+0.767
2कोलकाता नाइट राइडर्स5418+1.688
3चेन्नई सुपर किंग्स6428+0.726
4सनराइजर्स हैदराबाद5326+0.344
5लखनऊ सुपर जायंट्स6336+0.038
6गुजरात टाइटंस6336-0.637
7पंजाब किंग्स6244-0.218
8मुंबई इंडियंस6244-0.234
9दिल्ली कैपिटल्स6244-0.975
10रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर6152-1.124

IPL 2024: आरसीबी सबसे नीचे

शुभमन गिल की गुजरात टाइटंस से सीजन की शुरुआत अच्छी की थी, लेकिन बाद में टीम थोड़ी लड़खड़ा गई है. गुजरात ने छह में से तीन मुकाबले जीते हैं ओर 6 अंकों के साथ छठे नंबर पर है. अपना पिछला मुकाबला जीतकर दिल्ली कैपिटल्स ने भी एक स्थान की छलांग लगाई है. वह नौके नंबर पर है. दसवें नंबर पर सबसे नीचे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ही टीम है, जिसने छह में से केवल एक मैच जीता है, जबकि टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली टूर्नामेंट में अब तक सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.

IPL 2024 Points Table

Team
P
W
L
NR
Point
NRR

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें