13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

IPL 2024 : पंजाब किंग्स ने केकेआर के खिलाफ बरसाए छक्के, आईपीएल के सभी रिकाॅर्ड ध्वस्त, फिर भी नहीं तोड़ पाए इनका रिकाॅर्ड

IPL 2024 के सीजन में कई रिकाॅर्ड बन रहे हैं और कई टूट भी रहे हैं. इसी क्रम में 26 अप्रैल को पंजाब की टीम ने कोलकाता के खिलाफ सर्वाधिक छक्का जड़ने का रिकाॅर्ड बनाया.

IPL 2024 : आईपीएल 2024 में 26 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए रोमांचक मैच में यूं तो कई रिकाॅर्ड बने, लेकिन जिस रिकाॅर्ड पर सबकी नजर है वो है आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्का मारने की. केकेआर और पंजाब के बीच खेले गए मैच में कल पंजाब किंग्स ने 24 छक्के मारे, जबकि केकआर ने 18 छक्के मारे. आईपीएल के इतिहास में यह सबसे ज्यादा छक्कों वाला मैच भी बना, क्योंकि दोनों टीमों ने कुल 42 छक्के मारे थे. टी-20 क्रिकेट के इतिहास में अब पंजाब से ऊपर सिर्फ नेपाल की टीम है, जिसमें एशियन गेम्स में मंगोलिया के खिलाफ 26 छक्के जड़े थे.

पंजाब ने जड़े 24 छक्के

आईपीएल में अगर सबसे ज्यादा छक्कों के रिकाॅर्ड को भी देखें, तो साल 2024 अबतक के सीजन में टाॅप 3 में है. अगर बात एक पारी में सबसे ज्यादा छक्कों की करें तो दूसरे नंबर पर SRH vs RCB का मैच है, जो बेंगलुरू में खेला गया था. इस मैच में हैदराबाद की टीम ने कुल 22 छक्के मारे थे, जबकि बेंगलुरू ने 16 छक्के मारे थे और कुल छक्कों की बात करें तो इस मैच में 38 छक्के मारे गए थे.

Also Read : IPL 2024 : पंजाब के ‘रन-बांकुरों’ ने टी-20 के इतिहास में…

IPL 2024: LSG vs RR मैच से पहले जानें, दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े और संभावित प्लेइंग 11

एक इनिंग में सबसे अधिक छक्का मारने वाली टीम

हैदराबाद की टीम ने दिल्ली के साथ दिल्ली में ही खेलते हुए कुल 22 छक्के मारे थे, जबकि दिल्ली की टीम ने 16 छक्के मारे थे और कुल छक्का इस मैच में 38 ही लगा था. यानी अगर आईपीएल 2024 को देखें, तो इस सीजन में सभी टीम काफी आक्रामक अंदाज में खेल रही है और एक के बाद एक अधिकतम स्कोर बन रहे हैं. आईपीएल में एक इनिंग में अगर सबसे अधिक छक्का मारने की बात करें तो टाॅप 5 में ये हैं

पंजाब बनाम कोलकाता24 छक्का 2024
हैदराबाद बनाम बेंगलुरु22 छक्का2024
हैदराबाद बनाम दिल्ली22 छक्का 2024
बेंगलुरु बनाम पुणे21 छक्का2024
डाटा का सोर्स : https://www.cricbuzz.com

आईपीएल में सबसे अधिक छक्का मारने वाली टीम

आईपीएल के तमाम सीजन को मिलाकर अगर किसी मैच में सबसे ज्यादा छक्का मारने की बात की जाए तब ही 2024 का सीजन सबसे आगे है. जहां केकेआर और पंजाब किंग्स के मैच में 42 छक्के जड़े गए. हालांकि इस सीजन में दो बार हैदराबाद की टीम ने सबसे अधिक रन बनाने का रिकाॅर्ड बनाया है. आईपीएल में सबसे अधिक छक्के इन मैच के दौरान जड़े गए.

केकेआर बनाम पंजाब42
हैदराबाद बनाम मुंबई 38
हैदराबाद बनाम बेंगलुरू38
Balkh Legends v Kabul Zwanan37
SKNP vs JT37
डाटा का सोर्स : https://www.cricbuzz.com

Also Read : IPL 2024: DC vs MI मैच से पहले जानें, दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े और संभावित प्लेइंग 11

IPL 2024 Points Table

Team
P
W
L
NR
Point
NRR

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें