IPL 2024: राजस्थान ने पंजाब को 3 विकेट से हराया, अंक तालिका में टॉप पर बरकरार

IPL 2024, PBKS vs RR: राजस्थान रॉयल्स ने शनिवार को आईपीएल के मैच नंबर 26 में पंजाब किंग्स को उसके होम ग्राउंड मोहाली में 3 विकेट से हरा दिया है. इस जीत के बाद राजस्थान की टीम अब भी अंक तालिका में टॉप पर बरकरार है. अब तक टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है.

By AmleshNandan Sinha | April 14, 2024 8:10 AM

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के पहले सीजन की चैंपियन टीम राजस्थान रॉयल्स ने 2024 सीजन में अपना शानदार फॉर्म जारी रखा है. शनिवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ राजस्थान ने 3 विकेट से बेहतरीन जीत दर्ज की. पंजाब के नियमित कप्तान शिखर धवन आज नहीं खेल रहे थे. उनकी जगह टीम की कप्तानी सैम कुरेन कर रहे थे. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की टीम 150 के आंकड़े को भी नहीं छू पाई. अपने होम ग्राउंड पर खेल रही पंजाब की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर केवल 147 रन ही बना पाई. जवाब में संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स ने विकेटों के पतझड़ से जूझते हुए आखिरी ओवर में 3 विकेट से जीत दर्ज कर ली.

IPL 2024: पहली पारी का हाल

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम की शुरुआत काफी तेज रही. सलामी बल्लेबाज अथर्व तावड़े और जॉनी बेयरस्टो ने टीम के लिए 3 ओवर में 27 रन जोड़े, लेकिन अगले ही ओवर में आवेश खान ने अर्थव को 15 रनों के निजी स्कोर पर आउट कर दिया. टीम को दूसरा झटका सातवें ओवर में प्रभसिमरन सिंह के रूप में लगा, तब टीम का स्कोर 41 रन था. प्रभसिमरन 14 गेंद पर 10 रन बनाकर आउट हुए. पंजाब कि ओर से सबसे अधिक 31 रन आशुतोष शर्मा ने बनाए. उन्होंने 16 गेंद पर यह पारी खेली. उन्होंने 3 छक्के और एक चौका लगाया. किसी प्रकार पंजाब की टीम 20 ओवर में 147 रन बना सकी. शिखर धवन की कमी पूरी तरह खली.

आपस में टकराए संजू सैमसन और रियान पराग, छूटा कैच, IPL 2024 का वीडियो वायरल

IPL 2024 Points Table: दिल्ली की जीत से सीएसके को हुआ फायदा, टॉप पर राजस्थान

IPL 2024: दूसरी पारी का हाल

148 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम को अपने सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और तनुष कोटियान ने पहले विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी मिली. जोस बटलर आज नहीं खेल रहे थे. जायसवाल ने 28 गेंद पर 39 रनों की बेहतरीन पारी खेली. लेकिन पंजाब के गेंदबाजों ने राजस्थान के बल्लेबाजों को खुलकर नहीं खेलने दिया. मैच आखिरी ओवर तक गया. आखिरी ओवर में शिमरोन हेटमायर ने छक्का जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाई. उस समय जीत के लिए राजस्थान को दो गेंद पर दो रनों की दरकार थी.

IPL 2024: राजस्थान अब भी टॉप पर

राजस्थान रॉयल्स ने अपने इस छठे मुकाबले में जीत दर्ज कर अंक तालिका में अपनी टॉप पॉजिशन बरकरार रखी है. टीम अब पांच जीत के साथ 10 अंक लेकर टॉपर है. वहीं, पंजाब को भी कोई खास नुकसान नहीं हुआ है. टीम अपने आठवें स्थान पर बरकरार है. लेकिन एक बात है. टीम को अपने नियमित कप्तान शिखर धवन की कमी खली है. धवन होते हो समीकरण कुछ और होता. सैम कुरेन एक कप्तान के रूप में अपने जिम्मेदारियों पर खरे नहीं उतरे. पंजाब अपने होम ग्राउंड में यह मुकाबला नहीं जीत पाई.

Next Article

Exit mobile version