MI vs RR, IPL 2024: यशस्वी जायसवाल के नाबाद शतक से राजस्थान ने मुंबई को 9 विकेट से रौंदा

MI vs RR, IPL 2024: तिलक वर्मा के धमाकेदार अर्धशतक के दम पर मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल 2024 के मुकाबले में जीत के लिए 180 रनों का लक्ष्य दिया है. तिलक ने मुंबई की पारी को संभालते हुए 65 रनों की बेहतरीन पारी खेली.

By AmleshNandan Sinha | April 23, 2024 8:12 AM

IPL 2024, MI vs RR: MI vs RR, IPL 2024: टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल आईपीएल में अपने शानदार फॉर्म में लौट आए हैं. उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ सवाई मानसिंह स्टेडियम में शानदार नाबाद शतक जड़ दिया है. उनके शतक के दम पर राजस्थान ने अपनी बादशाहत बरबरार रखी और मुंबई इंडियंस को 9 विकेट से रौंद दिया. 180 रनों के लख्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम की बल्लेबाजी शानदार रही. उसने सलामी बल्लेबाज जोस बटलर के रूप में केवल एक विकेट गंवाया. बटलर 25 गेंद पर 35 रन बनाकर आउट हुए. उसके बाद जायसवाल का साथ देने कप्तान संजू सैमसन आए और उन्होंने जायसवाल के साथ मिलकर मैच को निपटा दिया. सैमसन ने भी 28 गेंद पर 38 रनों की बेहतरीन पारी खेली. जासवाल का सीजन में यह पहला शतक है. उन्होंने 60 गेंद पर नाबाद 104 रन बनाए. अपनी पारी में जायसवाल ने 9 चौके और 7 छक्के लगाए. विजयी चौका भी जायसवाल के बल्ले से ही निकला.

तिलक वर्मा ने बचाई मुंबई की इज्जत

सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स को उसके होम ग्राउंड पर 180 रनों का लक्ष्य दिया. मुंबई के टॉप के तीन बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए. टीम की इज्जत युवा तिलक वर्मा ने बचाई, जिन्होंने 45 गेंद पर 65 रनों की बेहतरीन पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 3 छक्के लगाए. तिलक के अलावा नेहाल बढेरा ने 24 गेंद पर 49 रन बनाकर टीम की रन गति को तेज किया. एक समय ऐसा लग रहा था कि मुंबई के लिए 100 के स्कोर तक पहुंचना भी मुश्किल होगा. मुंबई के 6 बल्लेबाज दहाई के अंत तक भी नहीं पहुंच पाए.

IPL 2024: 8 मैचों में 4 बार RCB के गेंदबाजों ने पावर प्ले में लुटाए 70 से अधिक रन, देखें आंकड़े

बेहद खराब रही मुंबई की शुरुआत

मुंबई की शुरुआत बेहद खराब रही. पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा पारी के पहले ही ओवर में पवेलियन लौट गए. उन्होंने केवल 6 रन बनाए. ईशान किशन के लिए आज फिर एक खराब दिन था. यह बाएं हाथ का बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सका. तीन गेंद का सामना करने के बाद किशन संदीप शर्मा की गेंद पर संजू सैमसन को कैच थमा बैठे. सूर्यकुमार यादव से आज बहुत उम्मीदें थी, लेकिन टी20 इंटरनेशनल का नंबर वन बल्लेबाज भी मुंबई के लिए कुछ नहीं कर सका. सूर्या 8 गेंद पर 10 रन बनाकर आउट हुए. मुंबई के तीनों धाकड़ बल्लेबाज पावर प्ले में पवेलियन वापस लौट गए. तिलक वर्मा ने मुंबई की पारी को आगे बढ़ाया और अर्धशतक जड़ा.

MI vs RR, IPL 2024: युजवेंद्र चहल ने रचा इतिहास, आईपीएल में ऐसा करने वाले बनें पहले गेंदबाज

IPL 2024: विराट कोहली को मैदान पर अंपायर से भिड़ना पड़ा महंगा, बीसीसीआई ने लिया एक्शन

दोनों टीमों की प्लेइंग XI

राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन) : यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल
इंपैक्ट प्लेयर: जोस बटलर, केशव महाराज, शुभम दुबे, नवदीप सैनी, टॉम कोहलर-कैडमोर.
मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन) : ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, नेहल वढेरा, मोहम्मद नबी, गेराल्ड कोएत्जी, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह.
इंपैक्ट प्लेयर: नुवान तुषारा, आकाश मधवाल, नमन धीर, शम्स मुलानी, डेवाल्ड ब्रेविस.

Next Article

Exit mobile version