IPL 2024: रवींद्र जडेजा हुए अजीब तरीके से आउट, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा रविवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में अजीब ढंग से आउट हुए. उन्हें फिल्डिंग में बाधा पहुंचाने के लिए आउट दिया गया. हालांकि सीएसके ने वह मुकाबला 5 विकेट से जीत लिया.

By AmleshNandan Sinha | May 13, 2024 12:15 AM
an image

IPL 2024: रविवार को डबल हेडर के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्य को 5 विकेट से हरा दिया. मैच के दौरान एक ऐसी घटना हुई जो इस सीजन में अब तक नहीं हुई. क्रिकेट मैच में आपने शायद ही किसी को ऐसे आउट होते देखा होगा, जैसे रवींद्र जडेजा आउट हुए. क्रीज के बीच में दौड़ते हुए जडेजा ने संजू सैमसन के रन आउट के लिए किए गए थ्रो को गलती से रोक दिया और उन्हें आउट करार दे दिया गया. क्रिकेट की भाषा में उसे ‘Obstructing The Field’ कहा जाता है. जडेजा के आउट होने के बाद एमएस धोनी की पत्नी साक्षी धोनी का रिएक्शन इंटरनेट पर वायरल हो गया. साथ ही जडेजा के आउट होने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है.

राजस्था ने सीएसके को दिया था 142 रनों का लक्ष्य

पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए 20 ओवर में 142 रनों का लक्ष्य दिया. कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने कप्तानी पारी खेली और अपनी टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया. उन्होंने काफी धैर्य के साथ बल्लेबाजी की. एक समय माना जा रहा था कि सीएसके आसानी से 142 रन का लक्ष्य हासिल कर लेगा. लेकिन सीएसके की टीम लड़खड़ा गई थी. फैंस एमएस धोनी को बल्लेबाजी करते देखना चाहते थे, लेकिन उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला और सीएसके ने इस मुकाबले को जीतकर प्लेऑफ की तरफ एक कदम और आगे बढ़ाया.

फिल्डिंग में बाधा पहुंचाने के लिए आउट हुए जडेजा

रवींद्र जडेजा के आउट होने की बात करें तो उन्हें फील्ड में बाधा डालते हुए आउट करार दिया गया. सीएसके के रन चेज के 16वें ओवर के दौरान रवींद्र जडेजा ने आवेश खान की गेंद को थर्ड-मैन की ओर खेल दिया. उन्होंने आराम से एक रन पूरा किया. दूसरे रन के लिए दौड़ते हुए वह क्रीज पर दौड़ते नजर आए. जैसे ही संजू सैमसन ने गेंद को विकेट की ओर फेंका और गेंद जडेजा की पीठ पर लगी. तीसरे अंपायर ने जडेजा को रन आउट करार दिया. रुतुराज गायकवाड़ दूसरे छोर पर बार-बार उन्हें वापस लौटने के लिए कह रहे थे.

सीएसके ने राजस्थान की दी मात

मैच की बात करें तो सिमरजीत सिंह ने राजस्थान रॉयल्स को मामूली स्कोर पर सीमित करने के लिए तीन विकेट लिए. सीएसके ने इस जीत के साथ अंक तालिका में अपनी स्थिति में सुधार की. सीएसके तीसरे नंबर पर पहुंच गई है. सीएसके के 13 मैच में 14 अंक बटोर लिए हैं. आखिरी मुकाबला जीतकर सीएसके 16 अंकों के साथ प्लेऑफ की दौड़ में सबसे आगे खड़ी है. रुतुराज गायकवाड़ ने अपनी टीम को जीत दिला दी. इस फैसले से सीएसके की भीड़ स्तब्ध रह गई और एमएस धोनी की पत्नी साक्षी धोनी की प्रतिक्रिया पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है.

Exit mobile version