IPL 2024: सुनील नारायण के तूफान में उड़ा आरसीबी, विराट की पारी बेकार, देखें तस्वीरें
IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स ने शुक्रवार के मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को उनके ही घर में 7 विकेट से हराकर लगाताद दूसरी जीत दर्ज की है. सबसे बड़ी बात है कि इस मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा.
IPL 2024: वेंकटेश अय्यर के अर्धशतक और सुनील नारायण की तूफानी पारी से कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने इंडियन प्रीमियर लीग में शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) को उनके ही होम ग्राउंड में सात विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की.
आरसीबी के 183 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए नाइट राइडर्स ने वेंकटेश (50 रन, 30 गेंद, 4 छक्के, 3 चौके) और नारायण (47 रन, 22 गेंद, 5 छक्के, 2 चौके) की तूफानी पारियों से 19 गेंद शेष रहते तीन विकेट पर 186 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की. नारायण और फिल सॉल्ट (30 रन, 20 गेंद, 2 छक्के, 2 चौके) ने पहले विकेट के लिए 6.3 ओवर में 86 रन जोड़कर टीम को ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई.
इसके बाद वेंकटेश ने कप्तान श्रेयस अय्यर (नाबाद 39 रन, 24 गेंद, 2 चौके, 2 छक्के) के साथ तीसरे विकेट के लिए 75 रन जोड़कर जीत की राह आसान की. केकेआर इस तरह मौजूदा सत्र में मेजबान टीम को हराने वाली पहली टीम बना.
आरसीबी ने इससे पहले विराट कोहली की 59 गेंद में चार छक्कों और चार चौकों से नाबाद 83 रन की पारी की बदौलत छह विकेट पर 182 रन बनाए. कोहली ने कैमरन ग्रीन (33 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 65 रन और ग्लेन मैक्सवेल (28 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिए 42 रनों की साझेदारी भी की. दिनेश कार्तिक ने अंत में आठ गेंद में तीन छक्कों की मदद से 20 रन बनाए.
लक्ष्य का पीछा करने उतरे केकेआर को नारायण और सॉल्ट ने तूफानी शुरुआत दिलाई. सॉल्ट ने सिराज के पहले ओवर में दो छक्कों और एक चौके से शुरुआत की जबकि नारायण ने तीसरे ओवर में अल्जारी जोसेफ पर दो छक्के मारे. नारायण ने छठे ओवर में यश दयाल को निशाना बनाते हुए उनके ओवर में दो छक्कों और एक चौके से 21 रन जुटाए.
केकेआर ने पावर प्ले में बिना विकेट खोए 85 रन बनाए जो मौजूदा सत्र में शुरुआती छह ओवर में किसी टीम का सर्वाधिक स्कोर है. मयंक डागर ने सातवें ओवर में नारायण को बोल्ड करके आरसीबी को पहली सफलता दिलाई. विजय कुमार विशाख ने अगले ओवर में सॉल्ट को डीप स्क्वायर लेग पर ग्रीन के हाथों कैच कराके नाइट राइडर्स का स्कोर दो विकेट पर 92 रन किया.
वेंकटेश ने नौवें ओवर में डागर पर छक्के के साथ टीम के रनों का शतक पूरा किया और फिर जोसेफ के ओवर में दो छक्के और दो चौके मारे. वेंकटेश ने सिराज पर छक्के और एक रन के साथ 29 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. केकेआर को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए सिर्फ 16 रन की दरकार थी.
वेंकटेश ने दयाल की गेंद पर कोहली को कैच थमाया लेकिन अय्यर और रिंकू सिंह (नाबाद 05) ने टीम को आसानी से लक्ष्य तक पहुंचा दिया. कोहली ने इस बीच वेंकटेश के कैच के साथ आईपीएल में सर्वाधिक 109 कैच के सुरेश रैना के रिकॉर्ड की बराबरी की. अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया.
कोहली ने मिशेल स्टार्क (बिना विकेट के 47 रन) की पारी की पहली गेंद पर चौके से खाता खोला जबकि कप्तान फाफ डुप्लेसी (08) ने हर्षित राणा पर छक्का मारा लेकिन इस तेज गेंदबाज की अगली गेंद को शॉर्ट थर्ड मैन पर स्टार्क के हाथों में खेल गए. कोहली ने अगले ओवर में स्टार्क की लगातार गेंदों पर छक्का और चौका मारा जबकि ग्रीन ने भी चौके से खाता खोला.