IPL 2024: 8 मैचों में 4 बार RCB के गेंदबाजों ने पावर प्ले में लुटाए 70 से अधिक रन, देखें आंकड़े

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के गेंदबाज लगातार निराश कर रहे हैं. उनके खराब प्रदर्शन की वजह से टीम लगातार हार रही है. आरसीबी ने अब तक खेले गए 7 मैच में केवल एक में जीत दर्ज की है.

By AmleshNandan Sinha | April 21, 2024 5:04 PM

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 सीजन रोमांच से भरा हुआ है. लीग चरण लगभग आधा समाप्त हो गया है. अब टीमें गंभीरता से हर मुकाबले पर फोकस कर रही हैं. कुछ ऐसी भी टीमों हैं, जिनके लिए अब आगे की राहें मुश्किल नजर आ रही हैं. ऐसी ही एक टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर हैं. आरसीबी ने आज तक एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीता है. इस बाद इसके प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें भी खत्म होती दिख रही हैं. टीम के गेंदबाज लगातार खराब प्रदर्शन कर रहे हैं और बल्लेबाजी में भी टीम एक-दो बल्लेबाजों पर ही पूरी तरह निर्भर है. खराब गेंदबाजी का आलम यह है कि टीम ने अब तक खेले गए 8 मुकाबलों में से 4 में पावर प्ले में 70 से अधिक रन लुटाए हैं.

विराट कोहली टॉप स्कोरर

आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अब तक खेले गए मुकाबलों में भले ही टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर हैं, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पा रहे हैं. आरसीबी ने अब तक खेले गए 7 मुकाबलों में 6 मैच गंवा दिए हैं. रविवार को आरसीबी का सामना मजबूत कोलकाता नाइट राइडर्स से हो रहा है. केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पावर प्ले में 3 विकेट के नुकसान पर 75 रन बना डाले. इससे पहले मुकाबले में केकेआर ने आरसीबी के खिलाफ पावर प्ले में बिना किसी नुकसान के 85 रन बनाए थे.

IPL 2024: किंग कोहली का ऑरेंज कैप खतरे में, वर्ल्ड कप का हीरो मचा रहा गदर

IPL 2024: हार्दिक पांड्या के समर्थन में उतरे टीम इंडिया के पूर्व स्टार, कप्तानी में बदलाव की बताई वजह

8 मैचों में आरसीबी पावर प्ले में लुटाए रन

बनाम चेन्नई सुपर किंग्स – 62/1
बनाम पंजाब किंग्स – 40/1
बनाम केकेआर – 85/0
बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स – 54/1
बनाम राजस्थान रॉयल्स – 54/1
बनाम मुंबई इंडियंस – 72/0
बनाम सनराइजर्स हैदराबाद – 76/0
बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स – 75/3

3 या अधिक विकेट गिरने पर सर्वाधिक पावरप्ले टोटल (आईपीएल)

75/3 केकेआर बनाम आरसीबी कोलकाता 2024
72/3 एमआई बनाम जीटी अहमदाबाद 2023
71/3 एमआई बनाम आरआर वानखेड़े 2014
65/3 आरआर बनाम जीटी नवी मुंबई 2023

Next Article

Exit mobile version