जानें कैसे पहुंच सकती है RCB प्लेऑफ में, क्या कहता है समीकरण
IPL 2024 का 36वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया. मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने शानदार जीत दर्ज की. हार के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम आईपीएल के 17वें सीजन से लगभग बाहर हो गई है. तो चलिए जानते हैं कैसे प्लेऑफ में वापसी कर सकती है रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु.
IPL 2024 का 36वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया. मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने शानदार जीत दर्ज की. मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. वहीं टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 222 रन बनाए. जवाबी कार्रवाई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 120 गेंदों में 211 रन ही बना सकी. टीम इस मुकाबले को एक रन से हार गई. हार के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम आईपीएल के 17वें सीजन से लगभग बाहर हो गई है. टीम की प्लेऑफ में वापसी की उम्मीद ना के बराबर नजर आ रही है. अब टीम को एक वापसी के लिए सिर्फ चमत्कार की आवश्यकता है. तो चलिए जानते हैं कैसे प्लेऑफ में वापसी कर सकती है रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु.
IPL 2024: जीतने होंगे सभी मुकाबले
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इस सीजन में अभी तक कुल आठ मुकाबले खेल चुकी है. जिसमें से टीम को सात मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं टीम ने एक मुकाबले में जीत दर्ज की है. दो अंक के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) पॉइंट्स टेबल पर आखिरी स्थान पर काबिज है. बता दें, टीम को अभी छह मुकाबले और खेलने होंगे. यदि टीम इन छह मुकाबलों में जीत दर्ज करती है. तो टीम के 12 अंक और बढ़ेंगे. जिससे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कुल 14 अंक हो जाएंगे. जिससे टीम की वापसी की संभावना बढ़ जाएगी. वहीं दूसरी तरफ सभी टीम को अपने कई मुकाबले हारने होंगे. जिससे चौथे नंबर के लिए सभी टीम को 14 अंक की जरूरत होगी ऐसी परिस्थिति में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेऑफ में वापसी हो सकती है.
IPL 2024: पिछले सीजन चौथे नंबर वाली टीम के थे 16 अंक
साल 2023 में खेले गए आईपीएल (IPL) के 16वें सीजन में प्लेऑफ में जगह बनने वाली चार टीम के 16 अंक से ऊपर थे. पिछले सीजन में पहले स्थान पर गुजरात टाइटंस टीम थी. गुजरात टाइटंस के कुल 20 अंक थे. वहीं दूसरे स्थान पर चेन्नई सुपर किंग्स टीम थी. चेन्नई सुपर किंग्स के कुल 17 अंक थे. तीसरे स्थान पर लखनऊ सुपर जाइंट्स टीम भी 17 अंक के साथ काबिज थी. वहीं चौथे स्थान पर मुंबई इंडियंस 16 अंक के साथ काबिज थी. बता दें, लगभग सभी आईपीएल में चौथे स्थान पर रहकर प्लेऑफ में जगह बनाने वाली टीम के 16 अंक रहे हैं. जिसे देखकर यह साफ कहा जा सकता है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को अब कोई चमत्कार ही बचा सकता है.
IPL 2024: साल 2022 में आरसीबी ने बनाई थी प्लेऑफ में जगह
साल 2022 में खेले गए आईपीएल के 15वें सीजन में आरसीबी टीम ने प्लेऑफ में जगह पक्की की थी. उस सीजन में आरसीबी टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा था. टीम ने खेले गए 14 मुकाबलों में से आठ मुकाबलों में जीत दर्ज की थी. वहीं टीम को छह मैचों में हार का सामना करना पड़ा था. आरसीबी ने आईपीएल के 15वें सीजन में 16 अंक के साथ प्लेऑफ में अपनी जगह बनाई थी.