IPL 2024: जरूरत पड़ने पर हर बार शानदार प्रदर्शन करता है आरसीबी, टॉम मूडी ने की तारीफ
IPL 2024: रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स को हरा दिया. यह आरसीबी की लगातार पांचवी जीत है. इससे पहले आरसीबी को लगातार छह हार का सामना करना पड़ा था.
IPL 2024: रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2024 के अपने मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है. टीम ने हर क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन किया है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर टॉम मूडी ने आरसीबी की तारीफ करते हुए कहा कि एक बार फिर आरसीबी ने जरूरत पड़ने पर शानदार प्रदर्शन करने की अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया है. आईपीएल में अब भी आप भारत और विश्व क्रिकेट के दो बड़े नामों को देख सकते हैं. ये दो नाम एमएस धोनी और विराट कोहली के हैं. वे दोनों प्रभावशाली शख्सियत हैं, वे जहां भी रहे हैं, एक बड़ी विरासत छोड़ गए हैं.
प्लेऑफ की तीन टीमें तय नहीं
स्टार स्पोर्ट्स क्रिकेट लाइव में बात करते हुए टॉम मूडी ने आईपीएल 2024 प्लेऑफ के बारे में कहा कि यह दिलचस्प बात है कि उस टेबल पर अभी भी कुछ भी हो सकता है. सप्ताह के अंत में, मेरा मानना था कि कुछ परिणाम बदलेंगे और हुआ भी वैसा ही. हम अभी भी यह अंदाजा नहीं लगा सकते कि टॉप चार में कौन जाएगा. अब भी कुछ खेल बचे हैं और कोई भी टीम उस प्रतिष्ठित शीर्ष चार में जगह बना लेती है. बता दें कि अब तक केवल कोलकाता नाइट राइडर्स ने प्लेऑफ में जगह बनाई है.
विराट और इशांत हैं गहरे दोस्त
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ने विराट कोहली और इशांत शर्मा की दोस्ती पर भी अपने विचार शेयर किए. उन्होंने कहा कि यह दोस्ताना माहौल है. वे बहुत अच्छे दोस्त हैं. उन्होंने भारत के लिए एक साथ बहुत सारी क्रिकेट खेली है. इशांत एक सौम्य दिग्गज हैं. रायुडू मुझे ऑफ एयर बता रहे थे कि वह कितने मजाकिया हैं और वह टीम के माहौल में कितना कुछ जोड़ते हैं. आप विराट और इशांत के बीच हंसी देख सकते हैं. जबकि इशांत ने ही विराट को आउट किया. विराट का विकेट किसी के लिए भी एक पुरस्कार है.
रजत पाटीदार ने खेली शानदार पारी
टॉम मूडी ने रविवार की राज रजत पाटीदार और विल जैक की साझेदारी पर बोलते हुए कहा कि यह आईपीएल की एक उत्कृष्ट साझेदारी है. हमने सोचा था कि ये पिच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 200 से ज्यादा स्कोर करने में मदद करेगी. लेकिन फिर पिच काफी धीमी हो गई. गेंद टर्न होने लगी. इन चुनौतियों के बावजूद, रजत पाटीदार और विल जैक्स ने पहले 10 ओवरों में पहल की वह लाजवाब है. वास्तव में दोनों ने खेल को आगे जमीन पर कुछ शानदार शॉट देखने को मिले. उन्होंने गेंदबाजों पर दबाव बनाया.