IPL 2024: RCB vs DC मैच से पहले जानें, दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े और संभावित प्लेइंग 11

IPL 2024 का 62वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा. जिस टीम को इस मुकाबले में जीत मिलेगी उसकी उम्मीद प्लेऑफ की रेस में अपनी जगह बनाने के लिए जिंदा रहेगी. मैच से पहले चलिए जानते हैं, दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े और संभावित प्लेइंग 11.

By Vaibhaw Vikram | May 12, 2024 1:50 PM

IPL 2024 का 62वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला भारतीय समयानुसार 7:30 बजे से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए सात बजे मैदान में होंगे. वहीं संभावना जताई जा रही है कि आज के होने वाले मुकाबले से आईपीएल के इस सीजन का तीसरा एलीमेंटर टीम मिल जाएगा. यदि मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की हार होती है तो, वह हर की वजह से बाहर हो जाएगा. वहीं अगर दिल्ली कैपिटल्स को इस मुकाबले में हार मिलती है तो, संभावित तौर पर वह भी इस रेस से बाहर हो सकती है. जिस टीम को इस मुकाबले में जीत मिलेगी उसकी उम्मीद प्लेऑफ की रेस में अपनी जगह बनाने के लिए जिंदा रहेगी. मैच से पहले चलिए जानते हैं, दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े और संभावित प्लेइंग 11.

IPL 2024: हेड टू हेड रिकॉर्ड

दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात की जाए तो, इसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का पलड़ा भारी है. अभी तक दोनों टीमों के बीच कुल 30 मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 18 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. वहीं 11 मुकाबलों में  दिल्ली कैपिटल्स ने जीत दर्ज की है. वहीं एक मुकाबला बिना किसी रिजल्ट के रह गया था. आज दोनों टीम अपना 31वां मुकाबला खेलने के लिए मैदान में उतरेंगे.  इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अपनी इस जीत की लय कायम रखना चाहेगी. वहीं दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु क्वे ऊपर बढ़त बनाना चाहेगी.

IPL 2024: मौसम पूर्वानुमान

मौसम विभाग के अनुसार, मैच के दौरान बेंगलुरु का मौसम साफ रहेगा. बारिश की संभावना काफी कम है. शाम को तापमान 30°C, 11 किमी/घंटा हवा और 48 प्रतिशत आर्द्रता स्तर रहेगा. रिपोर्ट देखकर ये कहा जा सकता है कि आज के मुकाबले में सभी क्रिकेट प्रेमी को एक बिना रुकावट वाला मुकाबला देखने को मिलेगा.

IPL 2024: पिच रिपोर्ट

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच मुख्य तौर पर बल्लेबाजों का साथ देती है. बेंगलुरु की सतह से गेंदबाजों को बहुत कम मदद मिलती है और इसका उपयोग मुख्य रूप से बल्लेबाजी के लिए किया जाता है। इस स्थान पर इस सीजन की शुरुआत में आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर आयोजित किया गया था. दोनों पक्षों की शक्तिशाली बल्लेबाजी लाइनअप के साथ, एक उच्च स्कोरिंग प्रतियोगिता की उम्मीद है.

IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग 11

फाफ डु प्लेसिस, विराट कोहली, विल जैक्स, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक, स्वप्निल सिंह, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल

IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग 11

जेक फ्रेजर-मैकगर्क, पृथ्वी शॉ, अभिषेक पोरेल, डेविड वार्नर/शाई होप, ट्रिस्टन स्टब्स, गुलबदीन नैब/झाय रिचर्डसन, अक्षर पटेल, रसिख सलाम, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, खलील अहमद

IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम

फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, विल जैक, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (डब्ल्यू), स्वप्निल सिंह, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल, अनुज रावत , सुयश प्रभुदेसाई, विजयकुमार विशक, मयंक डागर, ग्लेन मैक्सवेल, आकाश दीप, रीस टॉपले, टॉम कुरेन, अल्ज़ारी जोसेफ, मनोज भंडागे, सौरव चौहान, राजन कुमार, हिमांशु शर्मा

IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स टीम

जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, शाई होप (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, गुलबदीन नैब, अक्षर पटेल (कप्तान), कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, इशांत शर्मा, खलील अहमद, रसिख दार सलाम, कुमार कुशाग्र, प्रवीण दुबे, सुमित कुमार, ललित यादव, पृथ्वी शॉ, लिजाद विलियम्स, डेविड वार्नर, रिकी भुई, झाय रिचर्डसन, एनरिक नॉर्टजे, यश ढुल, विक्की ओस्तवाल, स्वास्तिक चिकारा

Next Article

Exit mobile version