IPL 2024, RCB vs KKR: विराट कोहली से एक बार फिर बड़ी पारी की उम्मीद, दोनों टीमों को जीत की जरूरत

IPL 2024, RCB vs KKR: शुक्रवार को इंडिययन प्रीमियर लीग 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा. दोनों टीमें अपने पिछले मुकाबले में जीत के बाद जोश में हैं.

By AmleshNandan Sinha | March 28, 2024 5:52 PM
an image

IPL 2024, RCB vs KKR: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मुकाबला होना है. दोनों ही टीमों ने अपने पिछले मैचों में जीत दर्ज की है और कल के मुकाबले में भी दोनों इस जीत की लय को बरकरार रखना चाहेंगी. जीत से दोनों ही टीमों का हौसला बुलंद है. आरसीबी ने अपने पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स को 4 विकेट से हराया था. वहीं केकेआर ने पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को चार रन से हराया था. टीमें भले ही जीती हों, लेकिन दोनों के शीर्ष और मध्य क्रम के बल्लेबाज अबतक लय में नहीं आए हैं. आरसीबी के खिलाफ पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 177 रन बनाए थे. आरसीबी की ओर से स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 77 रन बनाकर टॉस स्कोरर रहे थे. अगले मैच में भी विराट से बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही है.

IPL 2024, RCB vs KKR: ग्लेन मैक्सवेन बचाएंगे धमाल

विराट कोहली के अलावा कप्तान फाफ डु प्लेसी, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन और रजत पाटीदार से इस मुकाबले में अच्छी पारी की उम्मीद है. पंजाब को हराने में विराट के बाद दिनेश कार्तिक और इंपैक्ट खिलाड़ी महिपाल लोमरोर का योगदान भी सराहनीय रहा. कार्तिक ने अपने अनुभव का पूरा इस्तेमाल किया. केकेआर के पास अच्छी गेंदबाजी ईकाई है. अगर वे अपने लय में गेंदबाजी करेंगे तो आरसीबी के बल्लेबाजों को परेशानी हो सकती है.

IPL 2024, RCB vs KKR: रीसे टॉपली टीम में हो सकते हैं शामिल

आरसीबी की ओर से तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और यश दयाल ने पंजाब के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी की लेकिन बाकी गेंदबाजों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ ने पहले मैच में 38 रन दिए और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला. उन्होंने दूसरे मैच में एक विकेट चटकाया, लेकिन 43 रन लुटाए. अगर टीम गेंदबाजी में बदलाव करना चाहेगा तो उसके पास इंग्लैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रीसे टॉपली को टीम में रखने का विकल्प है.

IPL 2024, RCB vs KKR: कप्तान श्रेयस अय्यर को फॉर्म का इंतजार

केकेआर की बात करें तो टॉप और मध्यक्रम में कप्तान श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, सुनील नारायण और नीतिश राणा धमाल मचा सकते हैं. लेकिन पिछले मुकाबले में इनका बल्ला नहीं चला. ईडन गार्डंस में ये तीनों फेल रहे. इंपैक्ट खिलाड़ी रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह और आंद्रे रसेल छठे, सातवें और आठवें नंबर पर उतरकर टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया. श्रेयस ने दो गेंद खेली और खाता भी नहीं खोल सके. वैसे चिन्नास्वामी स्टेडियम पर पिछली दो पारियों में प्रदर्शन अच्छा रहने से उनका मनोबल बढ़ेगा.

IPL 2024, RCB vs KKR: दोनों टीमें इस प्रकार हैं

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : फाफ डु प्लेसी (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजयकुमार विशाक, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरून ग्रीन, अल्जारी जोसफ, यश दयाल, टॉम करन, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान।
कोलकाता नाइट राइडर्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतिश राणा, मनीष पांडे, रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह, शाकिब अल हसन, अनुकूल रॉय, वेंकटेश अय्यर, शेरफाने रदरफोर्ड, अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, केएस भरत, फिल साल्ट, रहमानुल्लाह गुरबाज, वैभव अरोड़ा, चेतन सकारिया, दुष्मंता चामीरा, वरूण चक्रवर्ती, मिचेल स्टार्क, मुजीब उर रहमान, हर्षित राणा, सुयश शर्मा.
मैच का समय : शाम 7.30 से.

Exit mobile version