IPL 2024 का छठा मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है. ये मुकाबला बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम ने अपने पांच बल्लेबाजों को खोकर 20 ओवर में 176 रन बनाए. पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 120 गेंदों में 177 रनों का लक्ष्य दिया है. पंजाब की ओर से कप्तान शिखर धवन ने 37 गेंदों में पांच चौके और एक छक्के की मदद से 45 रन बनाए. वहीं गेंदबाजी कर रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम की तरफ से ग्लेन मैक्सवेल ने तीन ओवर में 29 रन देकर दो विकेट चटकाए. अब देखना ये है कि क्या बेंगलुरु इस लक्ष्य का पीछा कर पाती है. बता दें, साल 2023 में खेले गए आईपीएल मुकाबले में बेंगलुरु के तरफ से कप्तान फाफ डु प्लेसिस और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने कमाल की बल्लेबाजी की थी. दोनों ही घातक बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़ा था. अब देखना ये है कि क्या आज के भी मुकाबले में ये दोनों ही सलामी बल्लेबाज ये कारनामा कर पाएंगे.
IPL 2024: फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर ये कहा
हम पहले गेंदबाजी करना चाहते हैं. यह काफी अच्छा विकेट दिखता है लेकिन हमारी टीम जिस तरह से तैयार है उसके कारण भी आप कह सकते हैं कि आरसीबी ने कोई ट्रॉफी नहीं जीती है, लेकिन महिलाओं (आरसीबीडब्ल्यू) ने सीलिंग तोड़ दी और उम्मीद है कि इससे हमें प्रेरणा मिलेगी. लड़के सीज़न के लिए उत्साहित हैं. क्रिकेट के किसी भी खेल में आप ढेर सारे विकेट नहीं खो सकते, हम अंत तक उबरने में कामयाब रहे लेकिन यह ऐसी चीज है जिसमें हमें सुधार करना होगा. एक ही टीम और प्रतिस्थापन बदलने पर एक या दो विकल्प.
IPL 2024: शिखर धवन ने टॉस हारकर ये कहा
हम भी पहले गेंदबाजी करते. लेकिन अब पहले बल्लेबाजी का इंतजार कर रहा हूं. हमने पहले गेम में कई सही चीजें कीं और इसलिए हम जीत की ओर बढ़े. हमें प्रत्येक खेल में सुधार करते रहना होगा.
IPL 2024: हेड टू हेड रिकॉर्ड
दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े की बात की जाए तो इसमें पंजाब किंग्स का पलड़ा भारी है. अभी तक इन दोनों टीमों के बीच 27 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें 15 मुकाबले पंजाब किंग्स ने जीते हैं वहीं 12 मुकाबलों में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को जीत मिली है. अब देखना ये है कि आज के मुकाबले में कौन सी टीम बाजी मारती है.
IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग 11
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत (डब्ल्यू), अल्जारी जोसेफ, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल
इम्पैक्ट प्लेयर:- सुयश प्रभुदेसाई, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, विजयकुमार विशक, स्वप्निल सिंह
IPL 2024: पंजाब किंग्स की प्लेइंग 11
शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, सैम कुरेन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर
इम्पैक्ट प्लेयर:- अर्शदीप सिंह, रिले रोसौव, तनय त्यागराजन, हरप्रीत भाटिया, विदवथ कावेरप्पा
IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, अनुज रावत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, कर्ण शर्मा, अल्जारी जोसेफ, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, आकाश दीप , सुयश प्रभुदेसाई, स्वप्निल सिंह, विजयकुमार वैश्यक, लॉकी फर्ग्यूसन, महिपाल लोमरोर, विल जैक्स, मनोज भंडागे, सौरव चौहान, राजन कुमार, हिमांशु शर्मा, टॉम कुरेन, रीस टॉपले
IPL 2024: पंजाब किंग्स टीम
शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, सैम कुरेन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, रिले रोसौव, तनय त्यागराजन, हरप्रीत सिंह भाटिया, विधाथ कावरप्पा, क्रिस वोक्स, ऋषि धवन, सिकंदर रजा, आशुतोष शर्मा, अथर्व तायडे, नाथन एलिस, शिवम सिंह, प्रिंस चौधरी, विश्वनाथ सिंह