IPL 2024: सुरक्षा में हुई चूक, मैदान में घुसा विराट कोहली का फैन, देखें वीडियो
IPL 2024 का छठा मुकाबला पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया. इस मुकाबले में पंजाब किंग्स को चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा. बता दें, मैच के दौरान सुरक्षा में चूक को देखने को मिली. लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के तरफ से बल्लेबाजी करत रहे विराट कोहली को देखकर एक फैंस ने सुरक्षा घेरा को उल्लंघन कर दिया.
IPL 2024 का छठा मुकाबला पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया. इस मुकाबले में पंजाब किंग्स को चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा. बता दें, पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2024 के अपने पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को हराया था. वहीं उनको अपने दुसरे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. बता दें, मैच के दौरान सुरक्षा में चूक को देखने को मिली. लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के तरफ से बल्लेबाजी करत रहे विराट कोहली को देखकर एक फैंस ने सुरक्षा घेरा को उल्लंघन कर दिया. फैंस ने सुरक्षा घेरा को फांद दिया और मैदान पर आ गया. मैदान पर आने के बाद उसके पिच पर खड़े विराट कोहली के पैर को पकड़ लिया और उन्हें प्रणाम करने लगा. उसके पीछे सिक्योरिटी पर्सन भी दौड़कर आए. एक गार्ड ने उस फैन को उठाया. मगर तभी उस फैन ने कोहली को पकड़ लिया. फिर पीछे से दूसरा सिक्योरिटी गार्ड आया और फिर उस दर्शक को पकड़कर बाहर ले गए. यह आईपीएल और खिलाड़ियों की सुरक्षा में बड़ी चूक है. बता दें कि यह आईपीएल या इंटरनेशनल क्रिकेट में पहला मौका नहीं है, कई दफा इस तरह की घटना देखने को और सुनने को मिलती है.
IPL 2024: विराट ने बनाए 77 रन
विराट कोहली को अपनी पारी की पहली ही गेंद पर जीवनदान मिला और उसके बाद 33 के स्कोर पर भी वह बाल बाल बचे. दोनों बार गेंदबाज सैम कुरेन थे. पहले ओवर में कैच छूटने के बाद उन्होंने कुरेन को तीन और चौके जड़कर 16 रन निकाले. उन्होंने कैगिसो रबाडा को चौका और लेग स्पिनर राहुल चाहर को भी छक्का लगाया. आरसीबी के दूसरे बल्लेबाजों को जहां रबाडा और स्पिनर हरप्रीत बरार ने परेशान किया, वहीं कोहली ने खुलकर शॉट लगाए.
IPL 2024: जितेश और कुरेन के बीच 52 रनों की साझेदारी
प्रभसिमरन ने कैमरन ग्रीन को मिड विकेट पर फ्लिक शॉट खेलकर छक्का लगाया. खतरनाक होती इस साझेदारी को मैक्सवेल ने तोड़ा जब प्रभसिमरन उन्हें पूल शॉट खेलने आगे निकले और अनुज रावत ने विकेट के पीछे उनका कैच लपक लिया. रावत ने 12वें ओवर में लियाम लिविंगस्टोन का भी कैच लपका और इस बार गेंदबाज अलजारी जोसेफ थे. अगली गेंद पर पंजाब को सबसे बड़ा झटका धवन के विकेट के रूप में मिला. वह मैक्सवेल को ऊंचा शॉट खेलने के प्रयास में लांग ऑन पर कोहली को कैच दे बैठे. पंजाब का स्कोर इस समय 12.1 ओवर में चार विकेट पर 98 रन था. इसके बाद जितेश ने डागर को लगातार दो छक्के लगाए. उन्होंने सैम कुरेन के साथ पांचवें विकेट के लिए 34 गेंद में 52 रन जोड़कर टीम को 150 रन के पार पहुंचाया. शशांक सिंह ने जोसेफ के आखिरी ओवर में 20 रन निकाले.
IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग 11
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत (डब्ल्यू), अल्जारी जोसेफ, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल
इम्पैक्ट प्लेयर:- सुयश प्रभुदेसाई, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, विजयकुमार विशक, स्वप्निल सिंह
IPL 2024: पंजाब किंग्स की प्लेइंग 11
शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, सैम कुरेन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर
इम्पैक्ट प्लेयर:- अर्शदीप सिंह, रिले रोसौव, तनय त्यागराजन, हरप्रीत भाटिया, विदवथ कावेरप्पा
IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, अनुज रावत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, कर्ण शर्मा, अल्जारी जोसेफ, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, आकाश दीप , सुयश प्रभुदेसाई, स्वप्निल सिंह, विजयकुमार वैश्यक, लॉकी फर्ग्यूसन, महिपाल लोमरोर, विल जैक्स, मनोज भंडागे, सौरव चौहान, राजन कुमार, हिमांशु शर्मा, टॉम कुरेन, रीस टॉपले
IPL 2024: पंजाब किंग्स टीम
शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, सैम कुरेन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, रिले रोसौव, तनय त्यागराजन, हरप्रीत सिंह भाटिया, विधाथ कावरप्पा, क्रिस वोक्स, ऋषि धवन, सिकंदर रजा, आशुतोष शर्मा, अथर्व तायडे, नाथन एलिस, शिवम सिंह, प्रिंस चौधरी, विश्वनाथ सिंह