IPL 2024: जानें कब और कहां मुफ्त में देख सकते हैं RCB vs PBKS मैच
IPL 2024 का छठा मुख्य मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा. मैच से पहले चलिए जानते हैं कब और कहां मुफ्त में देख सकते हैं ये मुकाबला.
IPL 2024 का छठा मुख्य मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला भारतीय समयानुसार 7:30 बजे से बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. बता दें, IPL 2024 का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया था. जिस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को छह विकेट से मात दे दी थी. वहीं आज दूसरे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स को हराकर अपनी जीत का खाता खोलना चाहेगी. वहीं बात करे पंजाब किंग्स की तो पंजाब किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को IPL 2024 में खेले गए दूसरे मुकाबले में चार विकेट से मात देकर अपने अभियान की शुरुआत की है. IPL 2024 में दोनों टीमों की प्रदर्शन की बात करे तो एक टीम एक मुकाबला जीतकर और दूसरी टीम अपना एक मुकाबला हारकर अपना दूसरा मुकाबला खेलने के लिए मैदान पर आ रही है. पंजाब किंग्स इस मुकाबले में अपनी जीत की लय कायम रखना चाहेगी. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को अपनी पहली जीत की तलाश होगी. अब देखना ये है की कौन सी टीम जीतेगी क्योंकि क्रिकेट एक खेल है और इसमें हर प्रेडिक्शन फेल है. सभी दर्शक जानना चाहते हैं कि वह ये मुकाबला कब और और कहां मुफ्त में देख सकते हैं. तो चलिए जानते हैं कब और कहां मुफ्त में देख सकते हैं ये मुकाबला.
IPL 2024: यहां मुफ्त में देख सकते हैं ये मुकाबला
IPL 2024 का छठा मुकाबला आज यानी 25 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रात आठ बजे से खेला जाएगा. दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए शाम 7:30 बजे मैदान में आएंगे. आप इस मुकाबले को स्पोर्ट्स 18 एचडी/एसडी पर लाइव देख सकते हैं. इसके अलावा आप इस मुकाबले को जियो सिनेमाज में देख सकते हैं.
IPL 2024: हेड टू हेड रिकॉर्ड
दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े की बात की जाए तो इसमें पंजाब किंग्स का पलड़ा भारी है. अभी तक इन दोनों टीमों के बीच 27 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें 15 मुकाबले पंजाब किंग्स ने जीते हैं वहीं 12 मुकाबलों में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को जीत मिली है. अब देखना ये है कि आज के मुकाबले में कौन सी टीम बाजी मारती है.
IPL 2024: मौसम पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार, बेंगलुरु में आज का मौसम साफ रहेगा. बारिश की कोई संभावना नहीं है. तापमान 32% आर्द्रता के साथ 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. 6.22 मीटर/सेकंड हवाएं चलने की उम्मीद है. रिपोर्ट देखकर ये साफ प्रतीत होता है कि सभी क्रिकेट प्रेमीयों को एक बिना रुकावट वाला खेल देखने को मिलेगा.
IPL 2024: पिच रिपोर्ट
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच संतुलित विकेट है. पिछले 20 मैचों में इस स्थान पर पहली पारी का औसत स्कोर 159 रन है. इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने अपने 37% मैच जीते हैं. यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने की कोशिश करेगी.
IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग 11
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, अल्ज़ारी जोसेफ, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज
IPL 2024: पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग 11
शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह
IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, अनुज रावत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, कर्ण शर्मा, अल्जारी जोसेफ, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, आकाश दीप , सुयश प्रभुदेसाई, स्वप्निल सिंह, विजयकुमार वैश्यक, लॉकी फर्ग्यूसन, महिपाल लोमरोर, विल जैक्स, मनोज भंडागे, सौरव चौहान, राजन कुमार, हिमांशु शर्मा, टॉम कुरेन, रीस टॉपले
IPL 2024: पंजाब किंग्स टीम
शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, सैम कुरेन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, रिले रोसौव, तनय त्यागराजन, हरप्रीत सिंह भाटिया, विधाथ कावरप्पा, क्रिस वोक्स, ऋषि धवन, सिकंदर रजा, आशुतोष शर्मा, अथर्व तायडे, नाथन एलिस, शिवम सिंह, प्रिंस चौधरी, विश्वनाथ सिंह