19 दिन के अंदर टूटा आईपीएल का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, जानें पूरा माजरा

IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद ने इस साल आईपीएल में बने सबसे बड़े स्कोर को तोड़कर एक नया स्कोर दर्ज किया था. वहीं हैदराबाद ने दोबारा से उस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. हैदराबाद ने ये कारनामा केवल 19 दिन के अंदर करके दिखाया है.

By Vaibhaw Vikram | April 16, 2024 3:52 PM

IPL 2024 का 30वां मुकाबला सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। ये मुकाबला  बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम भारतीय समयानुसार 7:30 बजे से खेला गया. मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने शानदार जीत दर्ज की. वहीं एक बार फिर आईपीएल एक बड़ा स्कोर सनराइजर्स हैदराबाद के तरफ से खड़ा किया गया. सनराइजर्स हैदराबाद ने इस साल आईपीएल में बने सबसे बड़े स्कोर को तोड़कर एक नया स्कोर दर्ज किया था. वहीं एक बार फिर सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने द्वारा ही बनाए रिकॉर्ड को दुबारा से तोड़ दिया है. सनराइजर्स हैदराबाद ये कारनामा केवल 19 दिन के अंदर करके दिखाया है.

19 दिन के अंदर तोड़ा आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर

इस सीजन में खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने आरसीबी के द्वारा बनाए गए सबसे अधिक 263 रनों के स्कोर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. वहीं हैदराबाद ने वापस से एक फिर बड़ा स्कोर दर्ज किया है. अपने द्वारा बनाए गए रिकॉड को हैदराबाद ने 19 दिन के अंदर तोड़ दिया. उन्होंने इस बार 277 के स्कोर को तोड़कर 287 रन बोर्ड में दर्ज किए हैं. सनराइजर्स हैदराबाद ने इस सीजन 27 मार्च 2024 को मुंबई इंडियंस के खिलाफ 277 रन बनाकर आरसीबी के द्वारा बनाए गए आईपीएल के सब्से बड़े स्कोर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया था. वहीं उन्होंने दूसरी बार आरसीबी के खिलाफ ही 15 अप्रैल 2024 को अपने द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड को तोड़कर एक नया रिकॉर्ड दर्ज किया.

IPL 2024: ट्रेविस हेड का सबसे तेज शतक

मुकाबले में ट्रेविस हेड ने अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया. ट्रेविस हेड (Travis Head) ने बल्लेबाजी के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सबसे तेज शतक भी जड़ा. मुकाबले में उनके बल्ले से रनों की बारिश हो रही थी. हेड ने 41 गेंद में नौ चौके और आठ छक्के की मदद से 102 रन की पारी खेली. हेड ने 39 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. जो सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सबसे तेज शतक था.

IPL 2024: एक मुकाबले में सबसे अधिक रन

आईपीएल के 17वें सीजन में खेले गए 30वें मुकाबले में रनों की बारिश देखने को मिली. मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के तरफ से 287 रन बने. जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के तरफ से टीम ने 7 विकेट पर 267 रन बनाए. इसके साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इस मुकाबले को 25 रन से हार गई. हैदराबाद की इस जीत और बेंगलुरु की हार में टी20 मैच के सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड भी बन गया. इस मुकाबले में कुल 549 रन बने. यह आईपीएल समेत किसी भी टी20 मैच की दोनों पारियों को मिलाकर सबसे ज्यादा रन हैं.

Next Article

Exit mobile version