IPL 2024: RCB ने की SRH पर चढ़ाई, 35 रनों से दर्ज की जीत

IPL 2024 का 41वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया. मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम ने शानदार जीत दर्ज की. इस जीत के साथ टीम की वापसी की राह बरकरार रह गई.

By Vaibhaw Vikram | April 25, 2024 11:27 PM

IPL 2024 का 41वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया. मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम ने शानदार जीत दर्ज की. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के तरफ से विराट कोहली और रजत पाटीदार ने कमाल का प्रदर्शन किया. दोनों ही स्टार बल्लेबाजों ने बल्लेबाजी के दौरान अर्धशतक जड़ा. वहीं गेंदबाजी में स्वप्निल सिंह, कर्ण शर्मा और कैमरून ग्रीन ने दो-दो विकेट चटकाए. आरसीबी टीम की ये दूसरी जीत है. इस जीत के साथ टीम की वापसी की राह बरकरार रह गई. यदि आरसीबी बाकी बचे सभी मुकाबलों में जीत दर्ज करती है तो, संभावना जताई जा रही है कि टीम प्लेऑफ में जगह बना लेगी.

IPL 2024: आरसीबी ने  35 रन से दर्ज की जीत

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की टीम ने 20 ओवर में 206 रन बनाए और हैदराबाद  को 207 रनों का लक्ष्य दिया जिस लक्ष्य का पीछा हैदराबाद की टीम ना कर सकी. हैदराबाद  ने आठ विकेट के नुकसान पर 171 रन ही बना सकी. वहीं हैदराबाद की ये तीसरी हार है.

IPL 2024: जयदेव उनादकट ने की शानदार गेंदबाजी

मैच में हैदराबाद के ओर से जयदेव उनादकट ने कमाल की गेंदबाजी की. उनादकट ने गेंदबाजी के दौरान चार ओवर में 30 रन देकर तीन बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. टी नटराजन ने भी चार ओवर में 39 रन देकर दो विकेट चटकाए. वहीं मयंक मारकंडे और  कप्तान कमिंस को एक-एक विकेट हाथ लगे.  

IPL 2024: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन) : अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, मयंक मार्कंडेय, टी नटराजन
इम्पैक्ट प्लेयर : ट्रैविस हेड, उमरान मलिक, अनमोलप्रीत सिंह, ग्लेन फिलिप्स, वाशिंगटन सुंदर.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग इलेवन) : विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (डब्ल्यू), महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद सिराज, यश दयाल
इम्पैक्ट प्लेयर: सुयश प्रभुदेसाई, अनुज रावत, हिमांशु शर्मा, विजयकुमार वैश्य, स्वप्निल सिंह.

IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम

विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल, मोहम्मद सिराज, सुयश प्रभुदेसाई, अनुज रावत , हिमांशु शर्मा, स्वप्निल सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, रीस टॉपले, टॉम कुरेन, विजयकुमार विशक, मयंक डागर, अल्ज़ारी जोसेफ, मनोज भंडागे, आकाश दीप, सौरव चौहान, राजन कुमार

IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद टीम

ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, शाहबाज़ अहमद, अब्दुल समद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, टी नटराजन, वाशिंगटन सुंदर, उमरान मलिक, अनमोलप्रीत सिंह, आकाश महाराज सिंह, ग्लेन फिलिप्स, मयंक अग्रवाल, जयदेव उनादकट, राहुल त्रिपाठी, उपेन्द्र यादव, झटवेध सुब्रमण्यन, सनवीर सिंह, विजयकांत व्यासकांत, फजलहक फारूकी, मार्को जानसन

Next Article

Exit mobile version