16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

IPL 2024, RR vs DC: मैदान पर उतरते ही ऋषभ पंत ने लगाया अनोखा ‘शतक’, कोहली-गंभीर की सूची में शामिल

IPL 2024, RR vs DC: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया है. वह गुरुवार को अपना 100वां आईपीएल खेल रहे थे. पंत दिल्ली के लिए 100 आईपीएल खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

IPL 2024, RR vs DC: दिल्ली कैपिटल्स को गुरुवार को राजस्थान रायल्स से भले ही 12 रनों से हार का सामना करना पड़ा लेकिन दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. पंत गुरुवार को दिल्ली के लिए अपना 100वां आईपीएल मैच खेल रहे थे. पंत शुरू से ही दिल्ली के लिए खेल रहे हैं. 2016 में अपने आईपीएल डेब्यू के बाद से पंत इसी टीम के लिए खेल रहे हैं. 2022 के दिसंबर में एक भयंकर कार दुर्घटना में पंत बाल-बाल बच गए. इस एक्सिडेंट की वजह से उन्हें करीब 14 महीने क्रिकेट के मैदान से दूर रहना पड़ा. वह पिछले साल आईपीएल से चूक गए थे, तब फ्रेंचाइजी ने डेविड वॉर्नर को कप्तान बनाया था. पंत जैसे ही आईपीएल 2024 के लिए टीम में लौटे, फ्रेंचाइजी ने उन्हें कप्तानी सौंप दी.

IPL 2024: दिल्ली के टॉप स्कोरर हैं पंत

ऋषभ पंत ने दिल्ली कैपिटलस के लिए अब तक खेले गए 99 मैचों की 98 पारियों में 34.40 की औसत और 147.90 की स्ट्राइक रेट से एक शतक और 15 अर्धशतक के साथ 2,856 रन बनाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 128* है. जब से आईपीएल शुरू हुआ है, तब से दिल्ली के लिए पंत सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. डेविड वार्नर (84 मैचों में 2,433 रन) और वीरेंद्र सहवाग (87 मैचों में 2,382 रन) जैसे सितारे क्रमश: दूसरे और तीसरे नंबर पर आते हैं.

IPL 2024: 2018 सीजन में पंत ने बनाए थे 684 रन

2016 और 2017 सीजन में एक युवा खिलाड़ी के रूप में पंत ने क्रमशः 10 पारियों में 198 रन और 14 मैचों में 366 रन बनाने के बाद 2018 सीजन में क्रिकेट की दुनिया में तहलका मचा दिया. 2018 सीजन में पंत ने 14 मैचों में 52.62 की औसत और 173.60 की जबरदस्त स्ट्राइक रेट से 684 रन बनाए थे. उस सीजन में उन्होंने 128* के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ एक शतक और पांच अर्द्धशतक बनाए थे. उस सीजन में बाएं हाथ के बल्लेबाज की सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ 63 गेंदों में 203 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 15 चौकों और सात छक्कों की मदद से नाबाद 128 रन बनाए थे.

IPL 2024: बड़े-बड़े गेंदबाजों को पंत ने धोया

उस मुकाबले की बात करें तो एक समय दिल्ली 43/3 के साथ संघर्ष कर रही थी. तब पंत बल्लेबाजी करने आए और अकेले ही उन्होंने अपनी टीम को 187/5 के मैच जिताऊ स्कोर तक पहुंचा दिया. अपनी उस पारी में पंत ने टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को निशाना बनाया था. उन्होंने मुवनेश्वर की 11 गेंदों में चार चौकों और चार छक्कों की मदद से 43 रन बनाए थे. उन्होंने टी20 सुपरस्टार स्पिनर अफगानिस्तान के राशिद खान को भी नहीं बख्शा और उनकी 13 गेंदों पर एक छक्के और चार चौकों की मदद से 27 रन बनाए.

IPL 2024: 2021 में पंत बने थे दिल्ली के कप्तान

पंत को 2021 में फ्रेंचाइजी का कप्तान नियुक्त किया गया था. एक कप्तान के रूप में उन्होंने 16 गेम जीते. 14 गेम हारे हैं और एक टाई के साथ समाप्त हुआ है. उनका जीत प्रतिशत 51.61 है. वह 2020 डीसी टीम का हिस्सा थे जो फाइनल में गई थी, लेकिन मुंबई इंडियंस (MI) से पांच विकेट से हार गई थी. आईपीएल 2024 के अपने पहले मुकाबले में पंत ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 13 गेंदों में दो चौकों की मदद से 18 रन बनाए. गुरुवार के मुकाबले में पंत ने राजस्थान के खिलाफ 26 गेंद पर 28 रनों की पारी खेली. उन्होंने दो चौका और एक छक्का लगाया.

IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स के लिए सर्वाधिक आईपीएल मैच

100 – ऋषभ पंत*
99 – अमित मिश्रा
87- श्रेयस अय्यर
82 – डेविड वॉर्नर
79 – वीरेंद्र सहवाग

IPL 2024: किसी टीम के लिए 100 आईपीएल मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी

चेन्नई सुपर किंग्स – सुरेश रैना
मुंबई इंडियंस – हरभजन सिंह
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – विराट कोहली
कोलकाता नाइट राइडर्स – गौतम गंभीर
राजस्थान रॉयल्स – अजिंक्य रहाणे
सनराइजर्स हैदराबाद – भुवनेश्वर
दिल्ली कैपिटल्स – ऋषभ पंत**

IPL 2024 Points Table

Team
P
W
L
NR
Point
NRR

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें