IPL 2024: ऋषभ पंत दिल्ली कैपिल्टस के कप्तान हुए नियुक्त, एक साल बाद मैदान पर करेंगे वापसी

IPL 2024: ऋषभ पंत एक साल से ज्यादा समय के बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने उनको अपना कप्तान नियुक्त कर दिया है. पंत एक बड़ी कार दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे और अब वह आईपीएल में जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं.

By Agency | March 19, 2024 11:35 PM

IPL 2024: ऋषभ पंत को मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के आगामी चरण के लिए दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान नियुक्त किया गया. दिसंबर 2022 में एक भयानक कार दुर्घटना का शिकार होने के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज पंत 14 महीने तक क्रिकेट से दूर रहे. दिल्ली कैपिटल्स के अध्यक्ष और सह मालिक पार्थ जिंदल ने एक मीडिया विज्ञप्ति में कहा, ‘हमें अपने कप्तान के रूप में ऋषभ का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है. धैर्य और निडरता हमेशा उनके क्रिकेट में अहम रही है. हम नये जोश और उत्साह के साथ नये सत्र का इंतजार कर रहे हैं और मैं उन्हें एक बार फिर हमारी टीम को मैदान पर ले जाते हुए देखने का इंतजार नहीं कर सकता.’

IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स का बयान

इससे पहले बीसीसीआई (BCCI) ने पंत को इस साल के आईपीएल में विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में खेलने के लिए मंजूरी दे दी थी. बोर्ड ने एक मेडिकल अपडेट में कहा, ‘उत्तराखंड के रूड़की के पास 30 दिसंबर 2022 को सड़क दुर्घटना के बाद 14 महीने की रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया से गुजरने के बाद ऋषभ पंत को अब आगामी आईपीएल 2024 के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में फिट घोषित किया गया है.’

IPL 2024: मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका

इस बीच मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका सूर्यकुमार यादव के रूप में लगा है. स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) से फिटनेस मंजूरी मिलना बाकी है जिससे निश्चित है कि वह 24 मार्च को गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुंबई इंडियंस के इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के शुरुआती मैच में नहीं खेल पाएंगे. दुनिया के नंबर एक टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार ‘स्पोर्ट्स हर्निया’ की सर्जरी के बाद उबरने और ‘रिहैबिलिटशेन’ के लिए बेंगलुरु स्थित एनसीए में थे.

IPL 2024: शुरुआती मुकाबलों में नहीं दिखेंगे सूर्यकुमार यादव

दिसंबर से क्रिकेट से बाहर रहे सूर्यकुमार का मंगलवार को एनसीए में फिटनेस टेस्ट भी कराया गया. सूर्यकुमार का गुरुवार को फिर एक बार आकलन किया जायेगा. मुंबई इंडियंस के 27 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ एक अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ और सात अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में उनकी भागीदारी बाद में तय की जायेगी. सूर्यकुमार ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक अस्पष्ट संदेश पोस्ट किया जिसमें ‘दिल टूटने वाली इमोजी’ बनी हुई थी.

Next Article

Exit mobile version