25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पंत ने बाज की तरह मारा झपट्टा, डेविड मिलर का लपका शानदार कैच

IPL 2024 का 32वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच बुधवार को खेला गया था. गुजरात टाइटंस ने पावरप्ले में चार विकेट गंवाए. इस दौरान दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने हवा में उड़ते हुए डेविड मिलर का शानदार कैच लपका.

IPL 2024 का 32वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच बुधवार को खेला गया था. ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारतीय समयानुसार 7:30 बजे से खेला गया. मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने शानदार जीत दर्ज की. वहीं दिल्ली के तरफ से गेंदबाजों कमाल का प्रदर्शन किया. मैच के दौरान एक गजब नजारा देखने को मिला. टीम ने पावरप्ले में चार विकेट गंवाए. इस दौरान दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने हवा में उड़ते हुए डेविड मिलर का शानदार कैच लपका, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

IPL 2024: पंत ने लपका शानदार कैच

वीडियो में साफ देखने को मिल रहा है कि डेविड मिलर बल्लेबाजी कर रहे है और इशांत शर्मा उनको बॉलिंग कर रहे हैं. इशांत शर्मा की गेंद पर मिलर ऑन साइड में खेलने का प्रयास कर रहे थे लेकिन गेंद बैट का किनारा लेकर विकेट के पीछे गई, जहां ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने चीते की रफ्तार में बाईं तरफ छलांग लगाकर कैच को लपका.

IPL 2024: गुजरात के पावरप्ले में गिरे चार विकेट

मैच के दौरान, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम के चार बल्लेबाज पावरप्ले में ही अपनी विकेट गंवा बैठे. टीम को पहला झटका टीम के कप्तान शुभमन गिल के रूप में लगा. जिसके बाद गुजरात टाइटंस के सभी बल्लेबाज तास के पत्ते की तरह बिखर गए. शुभमन गिल के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज साहा 10 गेंद में दो रन ही बना सके. साई सुदर्शन ने 9 गेंद में 12 रन की पारी खेली. चोट के बाद वापसी कर रहे डेविड मिलर 6 गेंद में दो रन ही बना सके. इशांत शर्मा के ओवर की आखिरी गेंद को मिलर ऑन साइड में खेलने का प्रयास कर रहे थे लेकिन गेंद बैट का किनारा लेकर विकेट के पीछे गई, जहां ऋषभ पंत ने बाईं तरफ डाइव लगाकर गेंद को लपका.

IPL 2024: राशिद खान ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए

इसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला थमा ही नहीं. बल्लेबाज आते गए और कुछ गेंद खेलकर जाते गए. केवल राशिद खान ही थे, जिन्होंने थोड़ी हिम्मत दिखाई और अपनी टीम के लिए 31 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. राशिद ने 24 गेंद की अपनी पारी में दो चौके और एक छक्का लगाया. राशिद को मुकेश कुमार ने ऋषभ पंत के हाथों विकेट के पीछे कैच कराया. ट्रिस्टन स्टब्स ने दो विकेट अपने नाम किए. उन्होंने अभिवन मनोहर और शाहरुख खान का महत्वपूर्ण विकेट चटकाया. एक-एक सफलता खलील अहमद और अक्षर पटेल को मिली. स्टार बल्लेबाजों से सजी टीम आज पूरी तरह बिखर गई.

IPL 2024 Points Table

Team
P
W
L
NR
Point
NRR

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें