IPL 2024 नहीं खेल पायेंगे रॉबिन मिंज, पहले चरण में टीम से हुए बाहर

IPL 2024 की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है. इसे लेकर तैयारियां पूरी की जा रही है. सभी टीमें अपनी प्लेइंग इलेवन बनाने में जुटी हुई है. अब एक बुरी खबर सामने आ रही है. रॉबिन का आईपीएल के पहले चरण से बाहर हो गए है.

By Vaibhaw Vikram | March 19, 2024 11:20 AM
IPL नहीं खेल पायेंगे रॉबिन मिंज, पहले चरण में टीम से हुए बाहर #robinminz #ipl2024 #prabhatkhabar
IPL 2024 से बाहर हुए रॉबिन मिंज

22 मार्च से IPL 2024 की शुरुआत होने जा रही है. इसे लेकर तैयारियां पूरी की जा रही है. सभी टीमें अपनी प्लेइंग इलेवन बनाने में जुटी हुई है. इस सीजन में कई नए खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का लोहा भी मनवायेंगे. झारखंड से भी तीन युवा खिलाड़ियों का चयन आईपीएल के इस सीजन के लिए किया था. इसमें सबसे चर्चित नाम था देश के पहले IPL खेलने वाले ट्राइबल प्लेयर रॉबिन मिंज का. रॉबिन मिंज को गुजरात टाइटंस की टीम ने खरीदा था. गुजरात ने रॉबिन की शानदार बल्लेबाजी और उनके लंबे छक्कों को देखते हुए उनके ऊपर 3.60 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी. लेकिन अब एक बुरी खबर सामने आ रही है. रॉबिन का आईपीएल के पहले चरण से बाहर हो गए है.

जी हां, वह आईपीएल का पहला चरण नहीं खेल पायेंगे. इसके पीछे की वजह उनका चोटिल होना बताया जा रहा है.  बताया जा रहा है कि दरअसल कुछ दिनों पहले ही रॉबिन मिंज का उनकी सुपर बाइक कावासाकी से एक्सीडेंट हो गया था. लेकिन वह एक्सीडेंट के बाद पूरी तरह से ठीक नहीं हो सकें हैं. शायद यही वजह है कि टीम में उनका चयन पहले चरण में नहीं किया जा सका. इस खबर से उनके चाहने वाले काफी परेशान हैं. हर कोई रॉबिन मिंज को आईपीएल में लंबे छक्के लगाते हुए देखना चाहते थे. लेकिन अब सभी को थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है. आपको बता दें कि रॉबिन मिंज विकेटकीपर होने के साथ-साथ बांए हाथ के बल्लेबाज हैं. यहां तक कि धोनी भी उनकी बल्लेबाजी की जमकर तारीफ कर चुके हैं. रॉबिन मिंज को रांची का क्रिस गेल कहा जाता है क्योंकि मैदान पर छक्के लगाना उन्हें बेहद पसंद है. रोबिन के पिता रांची एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी गार्ड का काम करते हैं.

Exit mobile version