IPL 2024: आईपीएल में किसी एक टीम की ओर से खेलते हुए 200 या उससे अधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की सूची में विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी का भी नाम दर्ज है. विराट कोहली इस सूची में सबसे ऊपर चल रहे हैं. विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से अबतक 239 मैच खेल चुके हैं. वहीं महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से अबतक 222 मुकाबले खेले हैं.
239 – Virat Kohli (RCB)
222 – MS Dhoni (CSK)
200 – Rohit Sharma (MI)
रोहित शर्मा को सचिन तेंदुलकर ने दिया खास तोहफा
मुंबई इंडियंस की ओर से 200वां मैच खेलने पर रोहित शर्मा को भारत रत्न सचिन तेंदुलकर ने खास तोहफा दिया. सचिन ने रोहित को खास जर्सी देकर सम्मानित किया. जर्सी में 200 लिखा हुआ है. सचिन से खास तोहफा पाकर रोहित शर्मा खुश नजर आये.
रोहित शर्मा का आईपीएल करियर
रोहित शर्मा अबतक 245 आईपीएल मुकाबले खेल लिए हैं. जिसमें उन्होंने एक शतक और 42 अर्धशतक की मदद से कुल 6254 रन बनाए हैं. जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 109 रन रहा है. आईपीएल में रोहित शर्मा ने अबतक 561 चौके और 258 छक्के जमाए हैं. रोहित शर्मा ने 20 अप्रैल 2008 को डेक्कन चार्जर्स की ओर से केकेआर के खिलाफ आईपीएल में डेब्यू किया था. डेब्यू मैच में रोहित शून्य पर आउट हुए थे. डेकन के लिए कुछ मुकाबले खेलने के बाद रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के लिए खेलना शुरू किया और अबतक इसी टीम के लिए खेल रहे हैं.
आईपीएल के दूसरे सबसे सफल कप्तान हैं रोहित शर्मा
रोहित शर्मा आईपीएल के दूसरे सबसे सफल कप्तान हैं. उन्होंने 158 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें उन्होंने 87 मैचों में टीम को जीत दिलाई, जबकि 67 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. कप्तानी में जीत प्रतिशत की बात किया जाए तो रोहित शर्मा का प्रदर्शन शानदार रहा है. उन्होंने 56.32 प्रतिशत से टीम को अपनी कप्तानी में जीत दिलाई. महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल के सबसे सफल कप्तान हैं. उन्होंने अपनी कप्तानी में 226 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 133 मैच में जीत दिलाई है और 91 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. उनकी कप्तानी में जीत का प्रतिशत 59.37 रहा है. सबसे सफल कप्तानी की बात की जाए, तो तीसरे नंबर पर विराट कोहली का नाम आता है. उन्होंने 143 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें 66 जीते और 70 मैचों में हार का सामना करना पड़ा.