IPL 2024: रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या का नया वीडियो वायरल, हाथ मिलाते दिखे दोनों खिलाड़ी
IPL 2024: मुंबई इंडियंस अब तक कप्तानी विवाद से जूझ ही रहा है. रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाना फ्रेंचाइजी के लिए गले की फांस बन गई है. अब दोनों का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों हाथ मिलाते दिख रहे हैं. यह वीडियो वायरल हो रहा है.
IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में सबसे ज्यादा चर्चा किसी बात की हा रही है तो वह है मुंबई इंडियंस की कप्तानी. फ्रेंचाइजी ने सीजन से पहले रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक पांड्या को अपनी टीम का कप्तान बना दिया. रोहित के फैंस अब तक इस बात से नाराज हैं. मुंबई के मैच के दौरान स्टेडियम में मौजूद दर्शक लगातार हार्दिक को ट्रोल कर रहे हैं. एमआई के पिछले मुकाबले में संजय मांजरेकर को माइक से कहना पड़ा कि ऐसे बर्ताव न करें. कयास यह भी लगाए जा रहे थे कि रोहित और हार्दिक के बीच अनबन है. लेकिन पहले ही मुकाबले के दौरान मैदान पर दोनों ने एक दूसरे को गले लगाकर इन खबरों को खारिज कर दिया. अब दोनों का एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
IPL 2024: हार्दिक लगातार हो रहे हैं ट्रोल
इस बीच हार्दिक पांड्या की लगातार आलोचना हो रही है. मुंबई अपने शुरुआती तीन मुकाबले भी गंवा चुका है. फ्रेंचाइजी लगातार अपने प्रशंसकों को समझाने में लगा हुआ है. कुछ दिन पहले एक दूसरा वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें हार्दिक ने रोहित को बाउंड्री लाइन पर फिल्डिंग के लिए भेजा था. फैंस इसे रोहित का अपमान बता रहे थे. ताजा वीडियो में रोहित और हार्दिक को एक दूसरे से हाथ मिलाते और हंसते हुए बात करते देखा जा सकता है. यह वीडियो मुंबई से बाहर किसी पर्यटन स्थल का लग रहा है.
IPL 2024: कौन हैं शशांक सिंह?, जिसने बचाई पंजाब की साख
IPL 2024: मुंबई इंडियंस ने शेयर किया वीडियो
मुंबई इंडियंस ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर यह वीडियो शेयर किया है और यह बताने का प्रयास किया है कि रोहित ओर हार्दिक के बीच सबकुछ ठीक-ठाक है. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में खिलाड़ियों को शहर से दूर एक बहुत ही शांत जगह पर मस्ती करते देखा जा सकता है. कुछ खिलाड़ी मोटरबोटिंग का भी आनंद ले रहे हैं. कुछ खिलाड़ी अभ्यास करते भी देखे जा सकते हैं. फ्रेंचाइजी रविवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले से पहले अपने खिलाड़ियों को तरोताजा करना चाहती है.
IPL 2024: रविवार को दिल्ली से भिड़ेगी मुंबई
रविवार को मुंबई की टीम अपने घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम में अपना दूसरा मैच खेलेगी. इससे पहले यहां खेले गए मुकाबले में टीम को गुजरात टाइटंस से हार का सामना करना पड़ा था. मुंबई को अपने प्रशंसकों के चेहरे पर कुछ मुस्कुराहट लाने के लिए एक जीत की सख्त जरूरत है. इस समय अपने तीन मुकाबले गंवाकर मुंबई अंक तालिका में सबसे नीचे दसवें नंबर पर है. दिल्ली के खिलाफ मुंबई के पास जीत दर्ज करने का पूरा मौका है, क्योंकि दिल्ली भी अब तक अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन तक नहीं पहुंच सकी है.