IPL 2024: भारत में अभी सभी के ऊपर आईपीएल 2024 (IPL 2024) सीजन का फीवर चढ़ा हुआ है. सभी क्रिकेट प्रेमियों की जुबान पर अपने पसंदीदा खिलाड़ी और टीम का नाम है. वहीं इस बार खेले जा रहे आईपीएल 2024 सीजन के दौरान मुंबई इंडियंस टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए खेले गए दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज की है. वहीं बात करें मुंबई की तो, मुंबई ने अपना आखिरी मुकाबला बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद के साथ खेला. मुकाबले में मुंबई को सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा. वहीं इस मुकाबले में कई सारे रिकॉर्ड बने और टूटे. हैदराबाद के खिलाफ खेल रही मुंबई की टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी. बल्लेबाजी के दौरान रोहित शर्मा अधिक देर तक मैदान पर नहीं टिक सके. उन्होंने 12 गेंदों में तीन छक्के और एक चौके की मदद से 26 रन बनाए. इस बात पर मुंबई और चेन्नई के फैंस के बीच बहस छिड़ गई. बहस इतना बढ़ गया कि दोनों फैंस हाथापाई पर उतर आए. लेकिन यह किसी के लिए घातक साबित होगा, ऐसा किसी ने नहीं सोचा होगा. आईपीएल की वजह से ही चेन्नई सुपर किंग्स के एक फैन की जान चली गई. मामला महाराष्ट्र के कोल्हापुर का है. यहां मुंबई इंडियंस के फैंस ने सीएसके के एक फैन का सिर फोड़ दिया. बुजुर्ग फैन की हालत इतनी गंभीर हो गई कि उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा. यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
IPL 2024: रोहित के फैंस ने की बुजुर्ग पर डंडे से वार
रोहित शर्मा के आउट होने के बाद बंदोपंत बापसो टिबिले (उम्र 63 वर्ष) नाम के व्यक्ति ने मुंबई के फैंस से जीत को लेकर सवाल पूछा. इस पर वे चिढ़ गए और उन्होंने बुजुर्ग के सिर पर डंडे से वार कर दिया. बुजुर्ग फैन गंभीर रूप से घायल हो गया. उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई. बता दें, मुंबई के फैन बलवंत महादेव की उम्र 50 साल है. बता दे, चेन्नई के फैन बंदोपंत कोल्हापुर के रहने वाले थे. कोल्हापुर की करवीर पुलिस ने हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है.
IPL 2024: हेनरिक क्लासेन ने की थी ताबड़तोड़ बल्लेबाज
IPL 2024 में खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद टीम के तरफ से हेनरिक क्लासेन और मार्करम ने कमाल की बल्लेबाजी की थी. हेनरिक क्लासेन ने मैच के दौरान नाबाद 34 गेंदों में सात छक्के और चार चौके की मदद से 80 रन बनाए. वहीं मार्करम ने 28 गेंदों में एक छक्के और दो चौके की मदद से 42 रन बनाए. क्लासेन की पारी के दम पर टीम 277 रनों का आंकड़ा पार कर सकी.