IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के मैच नंबर 20 में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स की टीम आमने सामने है. इस सीजन में अब तक तीन मुकाबलों में मुंबई जीत का खाता नहीं खोल पाई है. अपने घरेलू मैदान वानखेड़े में भी टीम को हार का सामना करना पड़ा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम को सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और ईशान किशन ने शानदार शुरुआत दी. रोहित शर्मा अर्द्धशतक बनाने से चुक गए और 49 के स्कोर पर आउट हो गए. उन्होंने 27 गेंद पर 49 रनों की तेज पारी खेली. ईशान किशन ने भी 23 गेंद पर 42 रन बनाए.
IPL 2024: एक से अधिक टीमों के खिलाफ 1000 से अधिक रन
रोहित शर्मा ने अपनी पारी में 6 चौके और 3 छक्के लगाए. ईशान किशन ने 4 चौके और 2 छक्के जड़े. रोहित भले ही अर्धशतक से चूक गए हों, लेकिन उनके नाम एक आईपीएल का रिकॉर्ड दर्ज हो गए. एक से अधिक विरोधी टीम के खिलाफ उन्होंने 1000 रन पूरे किए. रोहित ऐसा करने वाले आईपीएल के तीसरे खिलाड़ी बन गए. सबसे पहले यह कारनामा डेविड वॉर्नर ने किया था. उसके बाद विराट कोहली ने यह रिकॉर्ड बनाया था, अब रोहित भी इस सूची का हिस्सा हैं.
बटलर ने अपने 100वें मैच में जड़ा शतक, इस भारतीय बल्लेबाज की बराबरी की
IPL 2024: कोहली और वॉर्नर भी कर चुके हैं यह कमाल
रोहित शर्मा ने कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 1000 से अधिक रन बनाए हैं. वॉर्नर ने पंजाब किंग्स और केकेआर के खिलाफ यह कारनामा किया है. विराट कोहली ने दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 1000 से अधिक रन बनाए. रविवार के मुकाबले में ऐसा पहली बार हुआ जब दिल्ली पावर प्ले में एक भी विकेट नहीं चटका पाई. किशन और रोहित ने मिलकर पहले विकेट के लिए 80 रनों की साझेदारी की, वह भी केवल 7 ओवर में.
IPL 2024: पहली बार पावर प्ले में दिल्ली को नहीं मिला विकेट
आईपीएल के इस सीजन में दिल्ली के खिलाफ पावर प्ले में स्कोर की बात करें तो रविवार को मुंबई ने दूसरा बड़ा स्कोर किया है. दिल्ली के खिलाफ पावर प्ले में सबसे बड़ा स्कोर केकेआर का है. केकेआर ने एक विकेट पर 88 रन बनाए थे. आज मुंबई ने बिना नुकसान के 75 रन बना डाले. पंजाब ने दिल्ली के खिलाफ पावर प्ले में 60 रन बनाए. राजस्थान का स्कोर 32 रन रहा था. जबकि चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली के खिलाफ पावर प्ले में 2 विकेट खोकर 32 रन बनाए थे.
विराट कोहली के स्ट्राइक रेट पर फिर उठे सवाल, वीरेंद्र सहवाग ने दिया करारा जवाब
IPL 2024: पावर प्ले में बने 75 रन
इस सीजन में मुंबई इंडियंस ने पावर प्ले में दूसरी बार बड़ा स्कोर किया है. आज किना किसी नुकसान के 75 रन बने. इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुंबई ने दो विकेट खोकर 76 रन बनाए थे. गुजरात टाइटंस के खिलाफ पावर प्ले में 52 रन बनाए थे और अपने दो विकेट गंवाए थे. राजस्थान के खिलाफ पावर प्ले में मुंबई का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 46 रन था. आज मुंबई अपना चौथा मुकाबला खेल रही है.