IPL 2024: रोहित शर्मा ने एमएस धोनी को लेकर इंस्टाग्राम पर डाली इमोशनल स्टोरी
IPL 2024 से पहले चेन्नई से एमएस धोनी की कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने इस खबर के बाद अपने इंस्टाग्राम के स्टोरी में एमएस धोनी के साथ एक तस्वीर लगाई जिसमें, एमएस धोनी रोहित के साथ हाथ मिला रहे हैं. सायद ये दर्शाता है की, ये 'एक युग का अंत' है.
IPL 2024 का शुरुआत आज यानी 22 मार्च से होने जा रहा है. पहला मुकाबला आईपीएल की दो बड़ी टीम चेन्नई सुपर किंग्स और आरसीबी के बीच खेला जाएगा. इन दोनों ही टीमों के काफी सारे फैंस और सभी इन दोनों ही टीमों का मैच होते देखना चाहते हैं और मैच देख के मजा भी लेते हैं. मगर इस बार आईपीएल 2024 से पहले काफी कुछ बदलता हुआ दिख रहा है. जहां मुंबई की कमान हार्दिक पांड्या को दे दी गई. वहीं एमएस धोनी ने चेन्नई की कप्तानी टीम के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज को दी. इसके साथ ही ये बात साफ हो गया कि एमएस धोनी भले ही आईपीएल 2024 में खेलते नजर आएंगे पर वह कप्तानी करते नजर नहीं आएंगे. वहीं दूसरी तरफ रोहित शर्मा ने इस खबर के बाद अपने इंस्टाग्राम के स्टोरी में एमएस धोनी के साथ एक तस्वीर लगाई जिसमें, एमएस धोनी रोहित के साथ हाथ मिला रहे हैं. सायद ये दर्शाता है की, ये ‘एक युग का अंत’ है.
IPL 2024: 2008 से सीएसके के कप्तान रहे हैं धोनी
इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास के बाद भी एमएस धोनी लगातार आईपीएल में खेलते रहे. पिछले सीजन में घुटने की चोट के बावजूद वह हर मुकाबले में मैदान पर रहे. टूर्नामेंट के बाद उन्होंने अपने घुटने की सर्जरी कराई. 42 साल के धोनी सबसे चर्चित भारतीय क्रिकेटर हैं. 2008 में शुरुआती आईपीएल सीजन के बाद से वह लगातार 2023 तक चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रहे. इस बीच दो सीजन में उनकी फ्रेंचाइजी को फिक्सिंग के कारण निलंबित कर दिया गया था. उन दो सालों तक धोनी पुणे सुपरजायंट्स के कप्तान रहे.
IPL 2024: सीएसके ने की घोषणा
चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा कि एमएस धोनी ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) की शुरुआत से पहले चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ को सौंप दी है. रुतुराज 2019 से चेन्नई सुपर किंग्स का अभिन्न अंग हैं और उन्होंने इस दौरान आईपीएल में 52 मैच खेले हैं. एमएस धोनी ने 212 आईपीएल मैचों में सीएसके का नेतृत्व किया. उन्होंने 128 मैच जीते और 82 हारे. 2007 टी20 विश्व कप, 2011 वनडे विश्व कप और 2013 चैंपियंस में टीम इंडिया का नेतृत्व करने वाले धोनी ने 15 अगस्त, 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया.
IPL 2024: गायकवाड़ ने आईपीएल में भी जड़ा है शतक
2023 सीजन में रुतुराज गायकवाड़ ने 16 मैचों में 42.14 की औसत से 590 रन बनाए. उन्होंने टूर्नामेंट में चार अर्धशतक भी जड़ा. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर पिछले सीजन में 92 रन था. 2019 में सीएसके के लिए डेब्यू करने के बाद से गायकवाड़ ने 39.07 की औसत और 135.52 की स्ट्राइक रेट से 1,797 रन बनाए हैं. उन्होंने एक शतक और 14 अर्धशतक जड़े हैं. आईपीएल में गायकवाड़ का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 101 रन है. इस सीजन में भी गायकवाड़ से बड़ी पारियों की उम्मीद की जा रही है.