IPL 2024 का पांचवां मुकाबला मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात टाइटन्स के बीच खेला गया. इस मुकाबले में गुजरात टाइटन्स ने छह रन से जीत दर्ज की है. बता दें कि इस बार मुंबई इंडियंस की कमान हार्दिक पांड्या संभाल रहे हैं. वहीं गुजरात टाइटन्स की कमान भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के हाथों में है. मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी में आईपीएल 2024 का पहला मुकाबला खेला. वहीं इस मुकाबले के दौरान ऐसे दृश्य देखने को मिले, जिसे देख आप भी यही कहेंगे कि हार्दिक पांड्या ने मुंबई का कप्तान बनते ही रोहित शर्मा के संग खिलवाड़ करना शुरू कर दिया. वहीं मैच के दौरान फैंस ने भी हार्दिक पांड्या को रोहित-रोहित के नारे से ट्रोल किया. सोशल मीडिया पर मुकाबले के बीच की कुछ वीडियो तेजी से वायरल हो रही हैं, जिसमें हार्दिक मुंबई के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को फील्डिंग के लिए पूरे मैदान में दौड़ाते हुए दिख रहे हैं.
IPL 2024: मिनी नीलामी में ट्रेड के जरिए मुंबई शामिल हुए थे हार्दिक
हार्दिक पांड्या को साल 2023 के दिसंबर महीने में हुए मिनी नीलामी में ट्रेड के जरिए मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम में दोबारा से शामिल कर लिया था. हार्दिक पांड्या पहले भी मुंबई इंडियंस के तरफ से खेलते थे. जिसके बाद गुजरात टाइटंस की टीम बनने के बाद उन्हें उस टीम में शामिल करके कप्तान का पद सौंपा था. कप्तान के तौर पर हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. उन्होंने भी अपनी कप्तानी में एक बार गुजरात टाइटन्स को फाइनल का खिताब भी जिताया है. वहीं आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटन्स को फाइनल तक पहुंचाया है. IPL 2023 के फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटन्स को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.
IPL 2024: गुजरात ने दर्ज की जीत
बता दें कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस ने छह विकेट से जीत अपने नाम की. मुकाबला काफी करीबी रहा. टॉस गंवाने के बाद पहले बैटिंग के लिए उतरी गुजरात ने 20 ओवर में 168/6 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के लिए साई सुदर्शन ने 45 (39 गेंद) की सबसे बड़ी पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम 20 ओवर में 162/9 रन ही बना सकी.
IPL 2024: मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग 11
ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, नमन धीर, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, शम्स मुलानी, पीयूष चावला, गेराल्ड कोएत्जी, जसप्रीत बुमराह और ल्यूक वुड.
इम्पैक्ट सब: डेवाल्ड ब्रेविस, रोमारियो शेफर्ड, विष्णु विनोद, नेहल वढेरा, मोहम्मद नबी.
IPL 2024: गुजरात टाइटन्स की संभावित प्लेइंग 11
शुभमन गिल (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान, उमेश यादव, साई किशोर और स्पेंसर जॉनसन.
इम्पैक्ट सब: बीआर शरथ, मोहित शर्मा, मानव सुथार, अभिनव मनोहर, नूर अहमद.
IPL 2024: मुंबई इंडियंस टीम
रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, नेहल वढेरा, मोहम्मद नबी, पीयूष चावला, गेराल्ड कोएत्ज़ी, जसप्रित बुमरा, ल्यूक वुड, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस गोपाल, विष्णु विनोद, शम्स मुलानी, रोमारियो शेफर्ड, अर्जुन तेंदुलकर, कुमार कार्तिकेय, शिवालिक शर्मा, अंशुल कंबोज, आकाश मधवाल, नुवान तुषारा, डेवाल्ड ब्रेविस, क्वेना मफाका, नमन धीर
IPL 2024: गुजरात टाइटंस टीम
शुभमन गिल (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, जोशुआ लिटिल, मोहित शर्मा, उमेश यादव, नूर अहमद, केन विलियमसन, मैथ्यू वेड, जयंत यादव, संदीप वारियर, शाहरुख खान, अभिनव मनोहर, शरथ बीआर, रविश्रीनिवासन साई किशोर, दर्शन नालकंडे, कार्तिक त्यागी, स्पेंसर जॉनसन, अजमतुल्लाह उमरजई, सुशांत मिश्रा