रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग इलेवन)
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत (विकेट कीपर), मयंक डागर, रीस टॉपले, मोहम्मद सिराज और यश दयाल.
लखनऊ सुपर जायंट्स (प्लेइंग इलेवन)
क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), केएल राहुल (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, नवीन-उल-हक और मयंक यादव.
लखनऊ सुपर जाइंट्स के इम्पैक्ट प्लेयर
मणिमारन सिद्धार्थ, शमर जोसेफ, दीपक हुडा, अमित मिश्रा और कृष्णप्पा गौतम.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के इम्पैक्ट प्लेयर
सुयश प्रभुदेसाई, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, विजयकुमार विशक और स्वप्निल सिंह.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ में एक-एक बदलाव
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने एक बदलाव करते हुए अलजारी जोसेफ की जगह रीस टोपली को मौका दिया है. वहीं लखनऊ ने चोटिल मोहसिन खान की जगह यश ठाकुर को टीम में शामिल किया है.
बेंगलुरु और लखनऊ को जीत की तलाश
आईपीएल 2024 में अबतक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. दोनों टीमों ने एक-एक मुकाबले जीते हैं. हालांकि आरसीबी ने अबतक तीन मुकाबले खेले हैं, जिसमें उसे केवल एक मैच में जीत मिली है, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स से पहले मैच में 6 विकेट से हार मिली थी और पिछले मैच में केकेआर ने 7 विकेट से हराया था. वहीं लखनऊ ने अबतक दो मुकाबले खेले हैं, जिसमें उसे एक में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा है. लखनऊ को पहले मुकाबले में राजस्थान के खिलाफ 20 रन से हार मिली थी, जबकि दूसरे मैच में पंजाब किंग्स को 21 रन से हराया था.