IPL 2024: RR vs DC मैच से पहले जानें, दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े और संभावित प्लेइंग 11
IPL 2024 का आज 9वां मैच राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा. मैच से पहले चलिए जानते हैं दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े और संभावित प्लेइंग 11.
IPL 2024 का आज 9वां मैच राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए 7 बजे मैदान पर उतरेंगे. वहीं बात की जाए दोनों टीमों के आईपीएल 2024 के प्रदर्शन की तो राजस्थान रॉयल्स ने जीत के साथ अपने इस टूर्नामेंट की शुरुआत की है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स को अपने पहले मुकाबले में पंजाब के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. राजस्थान रॉयल्स पहली जीत के साथ पॉइंट्स टेबल पर दूसरे स्थान पर काबिज है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स आठवें स्थान पर है. आज दोनों टीम अपना दूसरा मुकाबला खेलने के लिए मैदान पर उतर रही है. दिल्ली को आज अपनी पहली जीत की तलाश होगी. वहीं राजस्थान रॉयल्स अपनी जीत की लय कायम रखना चाहेगी. मैच से पहले चलिए जानते हैं दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े और संभावित प्लेइंग 11.
IPL 2024: हेड टू हेड रिकॉर्ड
दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े की बात की जाए तो इसमें राजस्थान रॉयल्स का पलड़ा भारी है. अभी तक दोनों टीमों ने कुल 27 आईपीएल मैच खेले हैं. जिसमें राजस्थान रॉयल्स ने 14 मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने 13 मुकाबले अपने नाम किये हैं. राजस्थान के खिलाफ दिल्ली का अब तक का उच्चतम स्कोर 207 है, और दिल्ली के खिलाफ राजस्थान का उच्चतम स्कोर 222 है. दोनों टीमों के बीच हमेशा से कांटे की टक्कर देखने को मिली है. दिल्ली कैपिटल्स आज राजस्थान के खिलाफ हिसाब बराबर करने के मंसूबे से उतरेगी. वहीं राजस्थान अपनी जीत की लय कायम रखना चाहेगी. अब देखना ये है कि कौन सी टीम जीतती है.
IPL 2024: मौसम पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान रॉयल्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच के दौरान जयपुर का मौसम साफ रहेगा. बारिश की कोई भी संभावना नहीं है. वहीं दिन के समय तापमान 34 डिग्री के आसपास रहेगा बाद में मैच के दौरान यह 30 डिग्री तक होने की उम्मीद है. वहीं आर्द्रता 31% के आसपास रहने की उम्मीद है. मौसम रिपोर्ट को देखकर ये प्रतीत हो रहा है कि सभी क्रिकेट प्रेमियों को एक बिना रुकावट वाला खेल देखने को मिलेगा.
IPL 2024: पिच रिपोर्ट
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है. इस पिच पर अभी तक कुल दो आईपीएल के मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें देखने को मिल है कि इस पिच पर बल्लेबाजों का ही बोलबाला रहा है. गेंद सतह पर टकराकर सभी उछाल के साथ बल्ले तक पहुंच रही है. जिसके कारण बल्लेबाजों को रन बनने में सुविधा मिल रही है. वहीं इस पिच पर तेज गेंदबाजों को कोई फायदा नहीं हुआ है.
IPL 2024: राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग 11
यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन, रियान पराग, शिम्रोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल/नंद्रे बर्गर, आर अश्विन, अवेश खान, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल
IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग 11
डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, अभिषेक पोरेल, रिकी भुई, ऋषभ पंत, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार/कुमार कुशाग्र, एनरिक नॉर्टजे, कुलदीप यादव, खलील अहमद, इशांत शर्मा
IPL 2024: राजस्थान रॉयल्स टीम
यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, शिम्रोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, संदीप शर्मा, अवेश खान, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, नंद्रे बर्गर, रोवमैन पॉवेल, तनुष कोटियन , शुभम दुबे, कुलदीप सेन, नवदीप सैनी, टॉम कोहलर-कैडमोर, प्रिसिध कृष्णा, डोनोवन फरेरा, आबिद मुश्ताक, कुणाल सिंह राठौड़
IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स टीम
डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, शाई होप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), रिकी भुई, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, अभिषेक पोरेल, कुलदीप यादव, खलील अहमद, ईशांत शर्मा, मुकेश कुमार, जेक फ्रेजर -मैकगर्क, विक्की ओस्टवाल, प्रवीण दुबे, झाय रिचर्डसन, एनरिक नॉर्टजे, पृथ्वी शॉ, ललित यादव, रसिख डार सलाम, कुमार कुशाग्र, यश ढुल, स्वास्तिक चिकारा