IPL 2024, RR vs DC: रियान पराग की नाबाद 84 रन की ताबड़तोड़ पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टी20 मैच में गुरुवार को दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की है. असम के 22 साल के रियान ने 45 गेंद की पारी में सात चौके और तीन छक्के लगा कर आईपीएल में अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया.
![Ipl 2024, Rr Vs Dc: रियान पराग ने खेली 84 रनों की शानदार पारी, तस्वीरों में देखें मैच का हाल 1 28031 Pti03 28 2024 000250B 1](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/28031-pti03_28_2024_000250b-1-1024x684.jpg)
रियान पराग के ताबड़तोड़ पारी से टीम ने आखिरी सात ओवर में 92 रन जोड़े. राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 185 रन बनाने के बाद दिल्ली की पारी को पांच विकेट पर 173 रन पर रोक दिया. मौजूदा आईपीएल सत्र में यह नौ मैचों में राजस्थान की नौवीं जीत है.
![Ipl 2024, Rr Vs Dc: रियान पराग ने खेली 84 रनों की शानदार पारी, तस्वीरों में देखें मैच का हाल 2 28031 Pti03 28 2024 000260B](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/28031-pti03_28_2024_000260b-1024x682.jpg)
राजस्थान के लिए यह दो मैचों में दूसरी जीत है जबकि दिल्ली की यह लगातार दूसरी हार है. दिल्ली के लिए ट्रिस्टन स्टब्स ने 23 गेंद में दो चौके और तीन छक्के की मदद से नाबाद 44 रन बनाए जबकि डेविड वॉर्नर ने 34 गेंद में पांच चौके और तीन छक्के की मदद से 49 रन बनाए. वह अर्धशतक से चूक गए.
![Ipl 2024, Rr Vs Dc: रियान पराग ने खेली 84 रनों की शानदार पारी, तस्वीरों में देखें मैच का हाल 3 28031 Pti03 28 2024 000297A 1](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/28031-pti03_28_2024_000297a-1-1024x683.jpg)
वार्नर ने 100वां आईपीएल मैच खेल रहे कप्तान ऋषभ पंत के साथ तीसरे विकेट के लिए 46 गेंद में 67 रन की साझेदारी की. स्टब्स ने अक्षर के साथ 27 गेंद में 51 रन की अटूट साझेदारी कर टीम को मैच में बनाए रखा था. राजस्थान के लिए नांद्रे बर्गर ने और युजवेंद्र चहल ने दो-दो विकेट चटकाए. लेकिन आवेश खान ने आखिरी ओवर में 17 रन का बचाव करते हुए स्टब्स और अक्षर (नाबाद 15) के सामने सिर्फ चार रन खर्च किए.
![Ipl 2024, Rr Vs Dc: रियान पराग ने खेली 84 रनों की शानदार पारी, तस्वीरों में देखें मैच का हाल 4 28031 Pti03 28 2024 000294B 1](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/28031-pti03_28_2024_000294b-1-1024x684.jpg)
राजस्थान की टीम आठ ओवर के बाद 38 रन पर तीन विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी लेकिन मैन ऑफ द मैच रियान ने रविचंद्रन अश्विन (19 गेंद में 29 रन) के साथ चौथे विकेट के लिए 37 गेंद में 54 और पांचवें विकेट के लिए ध्रुव जुरेल (12 गेंद में 20 रन) के साथ 23 गेंद में 52 रन की आक्रामक साझेदारी कर मैच में टीम की वापसी करायी.
![Ipl 2024, Rr Vs Dc: रियान पराग ने खेली 84 रनों की शानदार पारी, तस्वीरों में देखें मैच का हाल 5 28031 Pti03 28 2024 000295B](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/28031-pti03_28_2024_000295b-1024x683.jpg)
पराग ने शिमरोन हेटमायर (7 गेंद में नाबाद 14 रन) के साथ 16 गेंद में 43 रन की अटूट साझेदारी के दौरान आखिरी ओवर में एनरिच नोर्किया के खिलाफ तीन चौके और दो छक्के लगाकर 25 रन बटोरे. दिल्ली कैपिटल्स के पांचों गेंदबाजों को एक-एक सफलता मिली.
![Ipl 2024, Rr Vs Dc: रियान पराग ने खेली 84 रनों की शानदार पारी, तस्वीरों में देखें मैच का हाल 6 28031 Pti03 28 2024 000279B 1](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/28031-pti03_28_2024_000279b-1-1024x682.jpg)
खलील अहमद ने 24 और अक्षर पटेल ने 21 रन लुटाए, तो वहीं कुलदीप यादव ने 41, नोर्किया ने 48 और मुकेश कुमार ने 49 रन लुटाए. लक्ष्य का पीछा करते हुए मिचेल मार्श ने नांद्रे बर्गर के खिलाफ तीन और ट्रेंट बोल्ट के खिलाफ दो चौके जड़ दिल्ली को आक्रामक शुरुआत दिलाई. बर्गर ने पारी के चौथे ओवर में तीन गेंद के अंदर मार्श और रिकी भुई को आउट कर राजस्थान को दोहरी सफलता दिलाई.
![Ipl 2024, Rr Vs Dc: रियान पराग ने खेली 84 रनों की शानदार पारी, तस्वीरों में देखें मैच का हाल 7 28031 Pti03 28 2024 000294B 2](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/28031-pti03_28_2024_000294b-2-1024x684.jpg)
संभलकर बल्लेबाजी कर रहे वॉर्नर ने पांचवें ओवर में बोल्ट के खिलाफ दो और छठे ओवर में बर्गर के खिलाफ एक छक्का जड़ा जिससे पावर प्ले में दिल्ली कैपिटल्स ने दो विकेट पर 59 रन बना लिए. वार्नर ने आठवें ओवर में आवेश खान का स्वागत लगातार दो चौके से किया. पंत ने 10वें ओवर में युजवेंद्र चहल के खिलाफ अपना पहला छक्का जड़ा.
![Ipl 2024, Rr Vs Dc: रियान पराग ने खेली 84 रनों की शानदार पारी, तस्वीरों में देखें मैच का हाल 8 Ipl 2024 Rr Vs Dc 1](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/IPL-2024-RR-vs-DC-1-1024x683.jpg)
संदीप शर्मा ने 11वें ओवर में सिर्फ चार रन देकर दिल्ली पर दबाव बनाया जिसका फायदा अगले ओवर में आवेश खान को वार्नर के विकेट के रूप में मिला. संदीप ने शॉर्ट थर्ड मैन पर डाइव लगाकर शानदार कैच लपका. चहल ने 14वें ओवर की पहली गेंद पर पंत की 26 गेंद में 28 रन की पारी को खत्म करने के बाद 16वें ओवर में अभिषेक पोरेल (10 गेंद में 9 रन) को चलता किया.