IPL 2024, RR vs LSG: संजू सैमसन के 82 रन के दम पर राजस्थान ने लखनऊ को दिया 194 रन का लक्ष्य

IPL 2024, RR vs LSG: रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स को 194 रनों का लक्ष्य दिया. संजू सैमसन ने कप्तानी पारी खेलते हुए नाबाद 82 रन बनाए.

By AmleshNandan Sinha | March 24, 2024 5:45 PM

IPL 2024, RR vs LSG: रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के डबल हेडर के पहले मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत के लिए 194 रनों का लक्ष्य दिया है. संजू सैमसन ने कप्तानी पारी खेली और अपनी टीम के लिए नाबाद 82 रन बनाए. उनका भरपूर साथ रियान पराग ने दिया, जिन्हें प्रमोट कर चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया था. पराग ने 29 गेंद पर 43 रनों की शानदार पारी खेली और सैमसन के साथ तीसरे विकेट के लिए 93 रनों की साझेदारी की. राजस्थान को पहला झटका दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर सलामी बल्लेबाज जोस बटलर के रूप में लगा. पावर प्ले में ही टीम ने अपने दूसरे सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को खो दिया. जायसवाल ने 12 गेंद पर 24 रन बनाए. जिसमें तीन चौके और एक छक्का शामिल है.

IPL 2024: जोस बटलर नहीं खेल पाए बड़ी पारी

राजस्थान को जोस बटलर से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन वह उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे और दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर नवीन उल हक ने उन्हें केएल राहुल के हाथों कैच करा दिया. राहुल कप्तानी के साथ-साथ विकेटकीपिंग भी कर रहे थे. यशस्वी जायसवाल के पांचवें ओवर में आउट होने के बाद कप्तान संजू सैमसन और रियान पराग ने पारी को तेज गति से आगे बढ़ाया. पराग पर कप्तान ने जो भरोसा दिखाया, वह अपने प्रदर्शन से उसपर खरे उतरे. जायसवाल का विकेट मोहसीन खान ने लिया, जबकि पराग नवीन उल हक की गेंद पर आउट हुए.

IPL 2024: नवीन उल हक ने चटकाए 2 विकेट

राजस्थान को चौथा और आखिरी झटका शिमरोन हेटमायर के रूप में लगा. हेटमायर सात गेंद पर पांच रन बनाकर खेल रहे थे. रवि बिश्नोई की एक गेंद से छेड़खानी कर उन्होंने अपना कैच विकेटकीपर केएल राहुल को थमा दिया. छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए ध्रुव जुरेल 12 गेंद पर एक चौका और एक छक्का की मदद से 20 रन बनाकर नाबाद रहे. लखनऊ की ओर से नवीन को दो और रवि बिश्नोई और मोहसीन को एक-एक विकेट मिला. यश ठाकुर सबसे महंगे साबित हुए. उन्होंने अपने तीन ओवर में 43 रन लुटाए. उन्हें कोई विकेट भी नहीं मिला. लखनऊ ने 6 गेंदबाजों को आजमाया.

IPL 2024: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

लखनऊ सुपर जाइंट्स : केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), क्विंटन डी कॉक, देवदत्त पडिक्कल, आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, नवीन-उल-हक, यश ठाकुर.
इम्पैक्ट प्लेयर : दीपक हुडा, मयंक यादव, अमित मिश्रा, प्रेरक मांकड़, के गौतम.
राजस्थान रॉयल्स : यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, शिम्रोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, संदीप शर्मा, अवेश खान, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल.
इम्पैक्ट प्लेयर : नंद्रे बर्गर, रोवमैन पॉवेल, तनुश कोटियन, शुभम दुबे, कुलदीप सेन.

Next Article

Exit mobile version