IPL 2024: RR vs MI मैच से पहले जानें, दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े और संभावित प्लेइंग 11

IPL 2024 का 38वां राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. मैच से पहले चलिए जानते हैं दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े और संभावित प्लेइंग 11.

By Vaibhaw Vikram | April 22, 2024 2:31 PM

IPL 2024 का 38वां राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला भारतीय समयानुसार 7:30 बजे से जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए सात बजे मैदान में आएंगे. वहीं बात करें, दोनों टीमों के प्रदर्शन की तो, राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन इस सीजन में कमाल का रहा है. टीम ने अभी तक खेले गए सात मुकाबलों में से छह मुकाबलों में जीत दर्ज की है. वहीं टीम को एक मुकाबले में हार सामना करना पड़ा है. छह जीत और एक हार के साथ राजस्थान रॉयल्स पॉइंट्स टेबल पर पहले स्थान पर काबिज है. वहीं बात करें मुंबई इंडियंस की तो, मुंबई इंडियंस ने अभी तक खेले गए सात मुकाबलों में से तीन मुकाबलों में जीत दर्ज की है. वहीं टीम को चार मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है.  तीन जीत और चार हार के साथ मुंबई इंडियंस पॉइंट्स टेबल पर सातवें स्थान पर काबिज है. आज दोनों टीम अपना आठवां मैच खेलने के लिए मैदान में उतर रही है. अब देखना ये है कि किस टीम को जीत मिलती है और किस टीम को हार का सामना करना पड़ता है. मैच से पहले चलिए जानते हैं दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े और संभावित प्लेइंग 11.

IPL 2024: हेड टू हेड रिकॉर्ड

दनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े की बात की जाए तो, इसमें मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी रहा है. अभी तक दोनों टीमों के बीच कुल 29 मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें से मुंबई इंडियंस ने 15 मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं राजस्थान रॉयल्स ने 13 मुकाबलों को अपने नाम किया है. वहीं एक मुकाबला बिना किसी नतीजे के रहा था. आज दोनों टीम अपना 30वां मुकाबला खेलने के लिए मैदान में उतर रही है.

IPL 2024: मौसम पूर्वानुमान

AccuWeather के अनुसार, जयपुर में मैच के दौरान मौसम साफ रहेगा,. बारिश की कोई संभावना नहीं है. जयपुर में दिन के दौरान तापमान 35°C और रात के दौरान 25°C के आसपास रहने की उम्मीद है. रात में कुछ बादल छाए रहेंगे. दिन के दौरान बारिश की लगभग 4% संभावना है और रात में 2% संभावना है. रिपोर्ट देखकर ये संभावना जताई जा सकती है कि सभी क्रिकेट प्रेमियों को एक बिना रुकावट वाला मैच देखने को मिल सकता है.

IPL 2024: पिच रिपोर्ट

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है. इस पिच की मदद मुख्य तौर पर बल्लेबाजों को मिलती है. वहीं समय के साथ इस पिच की मदद स्पिन गेंदबाजों का भी साथ देती है. सवाई मानसिंह स्टेडियम ने अब तक चार खेलों की मेजबानी की है और जब रॉयल्स ने उनमें से तीन में पहले बल्लेबाजी की थी, तो उन्होंने 193, 185, 196 का स्कोर बनाया था. इस मैदान पर टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है.

IPL 2024: मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा , ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, मोहम्मद नबी , गेराल्ड कोएत्जी, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह

IPL 2024: राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग 11

जोस बटलर, यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर , रविचंद्रन अश्विन , ट्रेंट बोल्ट , आवेश खान , कुलदीप सेन, युजवेंद्र चहल

IPL 2024: राजस्थान रॉयल्स टीम

संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, शिमरोन हेटमायर, यशस्वी जयसवाल, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, डोनोवन फरेरा, कुणाल राठौड़, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप सेन, नवदीप सैनी , संदीप शर्मा , ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, आवेश खान , रोवमैन पॉवेल, शुभम दुबे, टॉम कोहलर-कैडमोर, आबिद मुश्ताक, नंद्रे बर्गर, तनुश कोटियन, केशव महाराज।

IPL 2024: मुंबई इंडियंस टीम

हार्दिक पांड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, डेवाल्ड ब्रेविस, जसप्रीत बुमराह, पीयूष चावला, जेराल्ड कोएत्जी, टिम डेविड, श्रेयस गोपाल, ईशान किशन (विकेटकीपर), अंशुल कंबोज, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, क्वेना मफाका , मोहम्मद नबी, शम्स मुलानी, नमन धीर, शिवालिक शर्मा, रोमारियो शेफर्ड, अर्जुन तेंदुलकर, नुवान तुषारा, तिलक वर्मा, हार्विक देसाई, नेहल वढेरा, ल्यूक वुड

Next Article

Exit mobile version