संदीप ने मारा ‘पंजा’, मुंबई के आधे बल्लेबाजों को बनाया अपना शिकार

IPL 2024 का 38वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया. मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने शानदार जीत दर्ज की. मैच के दौरान संदीप शर्मा ने कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने मुंबई इंडियंस के पांच बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया.

By Vaibhaw Vikram | April 23, 2024 1:37 PM
an image

IPL 2024 का 38वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया. मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने शानदार जीत दर्ज की. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने राजस्थान रॉयल्स को 180 रनों का लक्ष्य दिया. जिस लक्ष्य का पीछा राजस्थान रॉयल्स ने आसानी से कर लिया. टॉस हारकर पहले गेंदबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम के तरफ से अनुभवी तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने कमाल की गेंदबाजी की. गेंदबाजी के दौरान संदीप शर्मा ने मुंबई इंडियंस के पांच बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. संदीप शर्मा ने पावरप्ले में ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव जैसे घटज बल्लेबाजों का विकेट चटकाकर मुंबई इंडियंस की कमर तोड़ दी. वहीं संदीप ने आखिरी ओवर में भी कमाल की गेंदबाजी की. अंतिम ओवर में संदीप ने तिलक वर्मा का विकेट चटकाकर मुंबई इंडियंस को कम के स्कोर पर ही रोक लिया.

IPL 2024: संदीप ने खोला ‘पंजा’

खेले गए मुकाबले में संदीप शर्मा ने चार ओवर में पांच बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. सदीप ने गेंदबाजी के दौरान ईशान किशन और  सूर्यकुमार यादव जैसे घातक बल्लेबाजों को पावरप्ले में ही आउट करके मुंबई इंडिसन की कमर तोड़ दी. मुंबई एक समय 190 से अधिक के स्कोर की ओर बढ़ रही थी, परंतु अंतिम ओवर में आए संदीप ने पहली ही गेंद पर अर्धशतक जड़ने वाले तिलक को आउट कर मुंबई के इरादों में सेंध लगा दी. उन्होंने अगली ही गेंद पर कोएत्जी और पांचवीं गेंद पर टिम डेविड का विकेट लेकर मुंबई को 179 पर रोक दिया.

IPL 2024: इस सीजन में पांच विकेट चटकाने वाले बने तीसरे बल्लेबाज

संदीप शर्मा ने इस सीजन में पहली बार पांच विकेट चटकाया. संदीप इस सत्र में चोट के कारण शुरुआती मुकाबले नहीं खेल पाए थे. अगर टीम में वापसी के बाद उन्होंने सभी को अपने प्रदर्शन से आश्चर्यचकित कर दिया है. संदीप इस सीजन में एक मैच में पांच विकेट चटकाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. संदीप से पहले ये करनामा जसप्रीत बुमराह और यश ठाकुर ने किया है. जसप्रीत बुमराह और यश ठाकुर ने भी इस सीजन में खेलते हुए एक मैच में पांच बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है.

IPL 2024: तिलक वर्मा ने बचाई मुंबई की इज्जत

सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स को उसके होम ग्राउंड पर 180 रनों का लक्ष्य दिया. मुंबई के टॉप के तीन बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए. टीम की इज्जत युवा तिलक वर्मा ने बचाई, जिन्होंने 45 गेंद पर 65 रनों की बेहतरीन पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 3 छक्के लगाए. तिलक के अलावा नेहाल बढेरा ने 24 गेंद पर 49 रन बनाकर टीम की रन गति को तेज किया. एक समय ऐसा लग रहा था कि मुंबई के लिए 100 के स्कोर तक पहुंचना भी मुश्किल होगा. मुंबई के 6 बल्लेबाज दहाई के अंत तक भी नहीं पहुंच पाए.

IPL 2024: बेहद खराब रही मुंबई की शुरुआत

मुंबई की शुरुआत बेहद खराब रही. पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा पारी के पहले ही ओवर में पवेलियन लौट गए. उन्होंने केवल 6 रन बनाए. ईशान किशन के लिए आज फिर एक खराब दिन था. यह बाएं हाथ का बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सका. तीन गेंद का सामना करने के बाद किशन संदीप शर्मा की गेंद पर संजू सैमसन को कैच थमा बैठे. सूर्यकुमार यादव से आज बहुत उम्मीदें थी, लेकिन टी20 इंटरनेशनल का नंबर वन बल्लेबाज भी मुंबई के लिए कुछ नहीं कर सका. सूर्या 8 गेंद पर 10 रन बनाकर आउट हुए. मुंबई के तीनों धाकड़ बल्लेबाज पावर प्ले में पवेलियन वापस लौट गए. तिलक वर्मा ने मुंबई की पारी को आगे बढ़ाया और अर्धशतक जड़ा.

Exit mobile version