IPL 2024, RR vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के मैच नंबर 19 में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. रॉयल चैलेंजर्स बैगलोर को पहले बल्लेबाजी करनी होगी. आज के मुकाबले में सभी की नजरे स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर होंगी. आरसीबी को अंक तालिका में लंबी छलांग लगाने के लिए यह मुकाबला हर हाल में जीतना होगा. वहीं, राजस्थान रॉयल्स का अब तक के मैचों में शानदार प्रदर्शन रहा है. लेकिन दोनों ही टीमों को अपने टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी. पिछले मुकाबले में दोनों टीमों के टॉप बल्लेबाज लगातार फेल हो रहे हैं. संजू सैमसन की बल्लेबाजी भी देखने लायक होगी
IPL 2024: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग इलेवन) : विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सौरव चौहान, रीस टॉपले, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल.
इंपैक्ट प्लेयर : सुयश प्रभुदेसाई, महिपाल लोमरोर, हिमांशु शर्मा, विजयकुमार विशक, स्वप्निल सिंह.
राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, नंद्रे बर्गर, युजवेंद्र चहल.
इंपैक्ट प्लेयर : रोवमैन पॉवेल, तनुश कोटियन, कुलदीप सेन, शुभम दुबे, आबिद मुश्ताक.
इसमें हार्दिक पांड्या की कोई गलती नहीं, ऑलराउंडर के समर्थन में उतरे सौरव गांगुली
IPL 2024: संजू सैमसन ने कही यह बात
टॉस के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने कहा कि हम इस विकेट पर पहले गेंदबाजी करना चाहेंगे. यह एक ताजा विकेट है, तेज गेंदबाजों को कुछ मदद की उम्मीद है और कुछ ओस की भी उम्मीद है. यह एक लंबा सीजन है, लोग जिम्मेदारी ले रहे हैं और खेल खत्म कर रहे हैं. हमने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है. बता दें कि इस मैदान पर राजस्थान ने अपने पिछले दो मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत दर्ज की है.
IPL 2024: आरसीबी को जीत का भरोसा
टॉस के बाद आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कहा कि हम भी पहले गेंदबाजी करने के बारे में सोच रहे थे. यह एक अच्छा विकेट दिख रहा है. उम्मीद है यह दोनों पारियों में ऐसा ही रहेगा. हमारी बल्लेबाजी क्रम में एक बदलाव है. मेरे लिए यह सिर्फ अपने लोगों पर भरोसा करने का मामला है. हमें चीजों को बेहतर करने का मौका मिला है. हम खिलाड़ियों के लिए भूमिकाएं ढूंढ़ने की कोशिश कर रहे हैं. हम उसकी तलाश कर रहे हैं.