Loading election data...

IPL 2024, RR vs RCB: मैच से पहले जानें वेदर-पिच रिपोर्ट, दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI और हेड टू हेड

IPL 2024, RR vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होने वाला है. दोनों ही टीमें मजबूत हैं. दर्शकों को आज एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है. सभी की निगाहें स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर होंगी.

By AmleshNandan Sinha | April 6, 2024 2:00 PM

IPL 2024, RR vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में शनवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला जाना है. दोनों ही टीमों के शीर्ष क्रम को बल्लेबाजी में अपनी छाप छोड़नी होगी और अपनी टीम को एक अच्छी शुरुआत देनी होगी. आरसीबी की बल्लेबाजी केवल विराट कोहली के दम पर हो रही है. उन्हें अपने साथी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिल पा रहा है, जबकि टीम में एक से बढ़कर एक धुरंधर बल्लेबाज है, लेकिन उनका बल्ला नहीं चल रहा है. आरसीबी के टॉप ऑर्डर में कप्तान फाफ डु प्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन और रजत पाटीदार शामिल हैं. विराट कोहली के पास ऑरेंज कैप है. उन्होने अब तक दो अर्धशतक के साथ 203 रन बनाए हैं.

IPL 2024, RR vs RCB: पिच रिपोर्ट

जयपुर में इस सीजन में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीमों ने 180 से ज्यादा का स्कोर बनाए हैं. एक मैच दोपहर का था और दूसरा शाम का था. शाम के मैच में बल्लेबाजी करना आसान था और शनिवार को भी ऐसी ही उम्मीद की जा रही है. मतलब पिच से बल्लेबाजों को मदद मिलने की उम्मीद है और एक हाई स्कोरिंग मैच हो सकता है. राजस्थान रॉयल्स ने सवाई मानसिंह स्टेडियम में अब तक अपने दोनों घरेलू मैच जीते हैं. दोनों बार पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 193 और 185 रन के स्कोर का बचाव किया है. पीछा करने वाली टीम के पास भी दोनों गेम में अच्छा मौका था, लेकिन वे इसे भुना नहीं पाए. विराट कोहली से आज एक बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही है.

IPL 2024: एमएस धोनी की एंट्री पर सामने आया पैट कमिंस का बयान कहा, ‘इतनी तेज आवाज…’IPL 2024: कमिंस की इस हरकत पर मोहम्मद कैफ ने उठाए सवाल कहा, ‘धोनी को अंदर…’

IPL 2024, RR vs RCB: वेदर रिपोर्ट

Accuweather के अनुसार 6 अप्रैल को जयपुर में बारिश की कोई संभावना नहीं है. इसका मतलब हुआ कि दर्शकों को किसी भी प्रकार की चिंता करने की आवश्यकता नहीं होगी. बारिश मैच में खलल नहीं डाल पाएगी. मैच अपने निर्धारित समय से पूरा होगा और फैंस को एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा. शाम के समय यहां का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और आर्द्रता 20 प्रतिशत के आसपास रहने की उम्मीद है. ओस बहुत बड़ा कारक साबित नहीं होगा.

IPL 2024, RR vs RCB: हेड टू हेड

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स आईपीएल में 30 बार एक-दूसरे से भिड़ चुके हैं. आरसीबी ने 15 मैच जीते हैं जबकि आरआर ने 12 मैच जीते हैं. 3 मैच बिना किसी परिणाम के समाप्त हुए हैं.
सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स की जीत-हार का रिकॉर्ड
अब तक खेले गए मैच : 54, राजस्थान जीता : 39, राजस्थान हारा : 15
आरआर बनाम आरसीबी : जयपुर में आमने-सामने
अब तक खेले गए मैच : 8, आरसीबी : 4, राजस्थान रॉयल्स : 4

IPL 2024: कमिंस की इस हरकत पर मोहम्मद कैफ ने उठाए सवाल कहा, ‘धोनी को अंदर…’

IPL 2024, RR vs RCB: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

आरसीबी की संभावित XI : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, महिपाल लोमरोर, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, रीस टॉपले, यश दयाल.
इंपैक्ट प्लेयर : कैमरून ग्रीन, टॉम कुरेन, लॉकी फर्ग्यूसन और विजयकुमार विशाक.
राजस्थान रॉयल्स की संभावित XI: जोस बटलर, यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, आवेश खान.
इंपैक्ट प्लेयर : रोवमैन पॉवेल, शुभम दुबे, टॉम कोहलर-कैडमोर, नंद्रे बर्गर.

Next Article

Exit mobile version