रुतुराज गायकवाड़ की चोट बढ़ा सकती है CSK की टेंशन, हो सकते हैं टीम से बाहर

IPL 2024 का 46वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया. मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने शानदार जीत दर्ज की. वहीं मुकाबले में फील्डिंग के दौरान सीएके के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ चोटिल हो गए. गायकवाड़ की यह इंजरी सीजन के बीच चेन्नई की मुश्किलें बढ़ा सकती है.

By Vaibhaw Vikram | April 29, 2024 2:00 PM
an image

IPL 2024 का 46वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया. मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने शानदार जीत दर्ज की. मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स के तरफ से कप्तान रुतुराज गायकवाड़ और डेरिल मिशेल ने ताबड़तोड़ पारी खेली. इनकी पारी के दम पर चेन्नई की टीम 212 रनों का आंकड़ा पार कर सकी. बल्लेबाजी के दौरान रुतुराज गायकवाड़ अपने शतक से चूक गए. बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने 54 गेंदों में 10 चौंके और 3 छक्के की मदद से 98 रन बनाए. वहीं मुकाबले में फील्डिंग के दौरान सीएके के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ चोटिल हो गए. गायकवाड़ की यह इंजरी सीजन के बीच चेन्नई की मुश्किलें बढ़ा सकती है.

IPL 2024: उंगली में लगी चोट

आपकी जानकारी के लिए बता दें, रुतुराज गायकवाड़ को चोट फील्डिंग के दौरान पारी के 15वें ओवर की चौथी गेंद पर लगी. गायकवाड़ की उंगली में चोट लगी थी, जिसके बाद फिजियो भी मैदान पर आए थे. हालांकि उनकी इंजरी पर आगे कुछ अपडेट नहीं आया है, लेकिन मैदान पर गायकवाड़ मुश्किल में दिख रहे थे. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या गायकवाड़ की चोट सीजन के बीच में चेन्नई को मुश्किल में डालती है या नहीं.

IPL 2024: इस सीजन गायकवाड़ कर रहे हैं शानदार बल्लेबाजी

रुतुराज गायकवाड़ इस सीजन काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. इस सीजन चेन्नई के बतौर कप्तान और सलामी बल्लेबाज के रूप में गायकवाड़ ने अभी तक कुल नौ मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने बल्लेबाजी के दौरान कुल 447 रन बनाए हैं. इस दौरान गायकवाड़ का स्ट्राइक रेट 149 का रहा है. ऑरेंज कैप की रेस में रुतुराज गायकवाड़ दूसरे स्थान पर हैं. इस लिस्ट में पहले स्थान पर विराट कोहली काबिज हैं. विराट कोहली ने इस सीजन कुल 500 रन बनाए हैं.

IPL 2024: एमएस धोनी ने भी की बल्लेबाजी

बल्लेबाजी के दौरान हर बार की तरह एमएस धोनी अपने फैंस को खुश करने के लिए आखिरी समय में बल्लेबाज के लिए उतरे. एमएस धोनी इस बात से भली भांति वाकिफ हैं की सभी दर्शक उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं. जिसे देखते हुए एमएस धोनी बीते मुकाबले में बल्लेबाजी के लिए मैदान में आए. एमएस धोनी ने बल्लेबाजी के दौरान केवल दो गेंद खेला. जिसमें उन्होंने पहले गेंद पर चौका जड़ा और दूसरे गेंद पर सिंगल लिया.

IPL 2024: देशपांडे ने चटकाए चार विकेट

चेन्नई सुपर किंग्स के तरफ से तुषार देशपांडे ने गेंदबाजी में कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने गेंदबाजी के दौरान चार बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. मैच में तुषार देशपांडे ने तीन ओवर गेंदबाजी की. जिसमें उन्होंने 27 रन देकर चार बल्लेबाजों का विकेट चटकाया. वहीं मुस्तफिजुर रहमान ने 2.5 ओवर में 19 रन देकर दो बल्लेबाजों का विकेट चटकाया. इनके अलावा रविंद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर को एक-एक विकेट मिले.

Exit mobile version