13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

रुतुराज ने कप्तानी में एमएस धोनी को पछाड़ा, रचा नया इतिहास

IPL 2024 का 49वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया. चेन्नई के कप्तान रुतुराज ने इस सीजन में सबसे अधिक रन बना लिया है. रुतुराज ने चेन्नई की ओर कप्तान के तौर पर खेलते हुए एक सीजन में सबसे अधिक रन बनाते हुए एमएस धोनी को पछाड़ दिया है.

IPL 2024 का 49वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया. मुकाबले में पंजाब किंग्स ने शानदार जीत दर्ज की. मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही. मगर मैच में एक बार फिर कप्तान रुतुराज का बल्ला बोला. बल्लेबाजी करते हुए रुतुराज ने अर्धशतकीय पारी खेली. इसके साथ ही उन्होंने अपनी कप्तानी में एमएस धोनी को पछाड़ दिया है. उन्होंने चेन्नई की ओर से खेलते हुए कप्तान के तौर पर एक सीजन में सबसे अधिक रन बना दिया है. बता दें, चेन्नई के तरफ से कप्तान के तौर पर खेलते हुए रुतुराज के एक सीजन में 500 रन पूरे हो गए हैं. चेन्नई के तरफ से खेलते हुए किसी भी कप्तान ने एक सीजन में इतने रन नहीं बनाए हैं.

IPL 2024: रुतुराज गायकवाड़ ने रचा इतिहास

पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए. जिसमें कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने 48 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्के की मदद से 62 रनों की पारी खेली. बल्लेबाजी के दौरान रुतुराज गायकवाड़ ने इतिहास रच दिया. वह चेन्नई के तरफ से कप्तान के तौर पर खेलते हुए एक सीजन में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. चेन्नई के तरफ से कप्तान के तौर पर खेलते हुए उनका ये पहला आईपीएल सीजन है. कप्तान के तौर पर खेलते हुए उन्होंने एक सीजन में कुल 500 से अधिक रन पूरे कर लिए हैं. रुतुराज गायकवाड़ चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 500 से ज्यादा रन आईपीएल के एक सीजन में बनाने वाले वह पहले कप्तान बन गए हैं
CSK के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान
ऋतुराज गायकवाड़- 509 रन (2024)
एमएस धोनी- 461 रन (2013)
एमएस धोनी- 455 रन (2018)
एमएस धोनी- 419 रन (2019)

IPL 2024: गायकवाड़ ने धोनी को पछाड़ा

बता दें, कप्तान के तौर पर एमएस धोनी ने दो दफा 450 से अधिक का आंकड़ा पार किया है. उन्होंने अपनी कप्तानी में साल 2013 में 461 रन  बनाए थे. उस साल एमएस धोनी आईपीएल के एक सीजन में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे और ऑरेंज कैप होल्डर भी रहे थे. वहीं एमएस धोनी ने साल 2018 में 455 रन रन बनाए थे. वहीं साल 2019 में एमएस धोनी ने अपनी कप्तानी में 419 रन बनाए थे. हालांकि, इस बार 10 मैचों में ही ऋतुराज गायकवाड़ ने 509 रन अपने नाम कर लिए, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 108 रन है.

IPL 2024: ऑरेंज कैप की रेस में रुतुराज नंबर-1

खेले जा रहे आईपीएल के 17वें सीजन में रुतुराज गायकवाड़ ऑरेंज कैप की रेस में टॉप पर आ गए हैं. उन्होंने इस सीजन में खेलते हुए 10 मैच में 500 से अधिक रन बना लिए हैं. उन्होंने इस सीजन में सबसे अधिक रन बनने के मामले में आरसीबी के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली को पछाड़ दिया है. विराट कोहली इस सूची में दूसरे स्थान पर 500 रन के साथ काबिज है. वहीं इस सूची में साईं सुदर्शन 418 रन के साथ तीसरे सठन पर काबिज है. चौथे और पांचवें स्थान पर केएल राहुल (406) और ऋषभ पंत (398) रन के साथ काबिज है.

IPL 2024 Points Table

Team
P
W
L
NR
Point
NRR

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें