22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

रुतुराज ने स्थापित किया नया कीर्तिमान, इस मामले में MS Dhoni को पछाड़ा

IPL 2024: रुतुराज गायकवाड़ ने एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया. उन्होंने कप्तान के तौर पर एमएस धोनी को पछाड़ दिया है. चलिए जानते हैं शतक जड़कर इन लिस्ट में रुतुराज गायकवाड़ ने बनाई अपनी जगह और एमएस धोनी को इस मामले में है पछाड़ा.

IPL 2024 का 39वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच खेला गया. मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स टीम के तरफ से कप्तान और सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ ने नाबाद शतक जड़ा. शतक जड़कर गायकवाड़ ने अपनी टीम को अच्छी शुरुआत के साथ बेहतरीन लक्ष्य तक पहुंचाया. टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करने के बाद भी कप्तान रुतुराज अपनी टीम को जीत ना दिला सके. चेन्नई सुपर किंग्स को मुकाबले में छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा. हार के बाद भी रुतुराज गायकवाड़ ने एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया. उन्होंने कप्तान के तौर पर एमएस धोनी को पछाड़ दिया है. चलिए जानते हैं शतक जड़कर इन लिस्ट में रुतुराज गायकवाड़ ने बनाई अपनी जगह और एमएस धोनी को इस मामले में है पछाड़ा.

IPL 2024: चेन्नई के लिए गायकवाड़ ने किया सबसे अधिक बार 50+ स्कोर

चेन्नई के तरफ से खेलते हुए रुतुराज ने सबसे अधिक बार 50 से अधिक का आंकड़ा पार किया है. इस लिए में रुतुराज पहले स्थान पर काबिज हैं. उन्होंने 17 बार  ये कारनामा करके दिखाया है. वहीं रुतुराज गायकवाड़ के बाद इस सूची में फाफ डु प्लेसिस शामिल हैं. फाफ डु प्लेसिस ने चेन्नई के तरफ से खेलते हुए 16 बार 50 से अधिक रन बनाए हैं. माइकल हसी ने भी चेन्नई के तरफ से खेलते हुए 13 बार 50 से अधिक रन बनाए हैं.

खिलाड़ीस्कोर
ऋतुराज गायकवाड़17
फाफ डु प्लेसिस16
माइकल हसी13
डेवोन कॉनवे9
शेन वॉटसन9
मुरली विजय9

IPL 2024: कप्तान के तौर पर बनाए सबसे अधिक रन

रुतुराज गायकवाड़ ने चेन्नई के तरफ से कप्तान के तौर पर खेलते हुए सबसे अधिक निजी स्कोर दर्ज किया है. चेन्नई सुपर किंग्स में अभी तक कुल चार खिलाड़ियों ने कप्तानी की है. एमएस धोनी, रविंद्र जडेजा और रुतुराज गायकवाड़ के अलावा सुरेश रैना ने भी चेन्नई के लिए कप्तान की भूमिका अदा की थी. मगर कप्तान के तौर पर चेन्नई के तरफ से खेलते हुए एमएस धोनी के बाद रुतुराज गायकवाड़ ने सबसे अधिक रन स्कोर किया है. एमएस धोनी ने कप्तान के तौर पर खेलते हुए 84 रन बनाए हैं. ये उनका आईपीएल का सबसे अधिक स्कोर है. वहीं रुतुराज गायकवाड़ ने इस मामले में एमएस धोनी को पछाड़ दिया है. उन्होंने कप्तान के तौर पर चेन्नई के तरफ से खेलते हुए सबसे अधिक 108 रन बनाए हैं.

खिलाड़ीरनबनामवर्ष
ऋतुराज गायकवाड़108लखनऊ2024
एमएस धोनी 84आरसीबी2019
एमएस धोनी79पंजाब2018
एमएस धोनी75राजस्थान2019
एमएस धोनी70आरसीबी2011

IPL 2024: चेन्नई के लिए सबसे अधिक रन बनने वाले पांचवें खिलाड़ी बने  रुतुराज

रुतुराज गायकवाड़ ने मंगलवार को लखनऊ के खिलाफ खेलते हुए नाबाद 108 रन बनाए. शतक पूरा करने के लिए रुतुराज गायकवाड़ ने 54 गेंदों का  सहारा लिया. बल्लेबाजी के दौरान रुतुराज गायकवाड़ ने चौका जड़कर अपना शतक पूरा किया. मैच में गायकवाड़ ने कुल 60 गेंद खेले. जिसमें उन्होंने 12 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 108 रन बनाए. चेन्नई के तरफ से एक पारी में वह सबसे अधिक रन बनने के मामले में पांचवें स्थान पर आ गए हैं. इस सूची में पहले स्थान पर मुरली विजय हैं. मुरली विजय ने चेन्नई के तरफ से खेलते हुए साल 2010 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 127 रन बनाए हैं.

खिलाड़ीस्कोर खिलाफजगहसाल
मुरली विजय127RRचेन्नई2010
शेन वॉटसन 117SRHमुंबई2018
माइकल हसी116PBKSमोहाली2008
मुरली विजय113DCचेन्नई2012
रुतुराज गायकवाड़108LSGचेन्नई2024

IPL 2024 Points Table

Team
P
W
L
NR
Point
NRR

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें