Loading election data...

IPL 2024: पंजाब किंग्स के सैम करन के नाम दर्ज हुआ एक शर्मनाक रिकॉर्ड, भुवनेश्वर, शमी की लिस्ट में शामिल

IPL 2024: मैच के दौरान सैम करन पंजाब की कप्तानी कर रहे थे, क्योंकि टीम के नियमित कप्तान शिखर धवन चोटिल हैं. उन्होंने अपने स्पैल में 60 रन लुटाए और उनको केवल एक सफलता मिली. केकेआर के सलामी बल्लेबाजों सुनील नारायण और फिल साल्ट ने उनकी गेंदबाजी की धज्जियां उड़ा दी.

By AmleshNandan Sinha | April 27, 2024 5:48 PM
an image

IPL 2024: पंजाब किंग्स (PBKS) के ऑलराउंडर सैम करन ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में शुक्रवार को एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वह भारतीय तेज गेंदबाज मोहित शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस, दक्षिण अफ्रीका के कैगिसो रबाडा की सूची में शामिल हो गए हैं. इन सभी ने अपने स्पेल के दौरान छह या अधिक मौकों पर 50 या उससे अधिक रन लुटाए हैं. शुक्रवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ मुकाबले में पंजाब किंग्स ने शानदार जीत दर्ज की. इस मुकाबले में जॉनी बेयरस्टो ने बेहतरीन पारी खेली और शतक जड़कर टीम को एक हाई स्कोरिंग मैच में जीत दिलाई.

पंजाब की कप्तानी कर रहे थे सैम करन

मैच के दौरान सैम करन पंजाब की कप्तानी कर रहे थे, क्योंकि टीम के नियमित कप्तान शिखर धवन चोटिल हैं. उन्होंने अपने स्पैल में 60 रन लुटाए और उनको केवल एक सफलता मिली. केकेआर के सलामी बल्लेबाजों सुनील नारायण और फिल साल्ट ने उनकी गेंदबाजी की धज्जियां उड़ा दी. हालांकि उन्होंने साल्ट का विकेट हासिल कर लिया. उनका इकॉनमी रेट 15 का रहा. यह छठी बार था, जब करन ने अपने आईपीएल स्पेल में 50 या उससे अधिक रन लुटाए हैं.

IPL 2024 : पंजाब के ‘रन-बांकुरों’ ने टी-20 के इतिहास में 262 रन बनाकर सबसे अधिक रन चेज का रचा इतिहास, पढ़ें 5 बड़े रन चेज

TRP Report पर दिखा IPL का खुमार, अनुपमा को इस सीरियल से मिली कड़ी टक्कर, जानें किन शोज ने टॉप 5 में बनाई जगह

मोहित शर्मा लिस्ट में सबसे ऊपर

मोहित शर्मा ने यह शर्मनाक रिकॉर्ड सात बार 50 से अधिक रन लुटाकर दर्ज किया है. यह टूर्नामेंट के इतिहास में किसी गेंदबाज द्वारा सबसे अधिक है. भुवनेश्वर, शमी, कमिंस और रबाडा ने छह-छह बार इतने महंगे स्पैल डाले हैं. करन ने आईपीएल इतिहास में पंजाब के गेंदबाज द्वारा पांचवां सबसे महंगा आंकड़ा भी दर्ज किया है. 2019 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान के 0/66 के आंकड़े इस टीम के लिए सबसे महंगे हैं.

पंजाब ने दर्ज की शानदार जीत

हालांकि करन ने नौ मैचों में 22.58 की औसत और 14 की स्ट्राइक रेट से 12 विकेट हासिल किए हैं. लेकिन उनकी 9.67 की इकॉनमी रेट बहुत अच्छी नहीं है. उनका अब तक का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 3/28 है. उन्होंने बल्ले से आठ पारियों में 19.00 के औसत और 116 से ऊपर के स्ट्राइक रेट से 152 रन बनाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 63 रन है. मैच की बात करें तो पंजाब ने टॉस जीतकर कोलकाता को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया. केकेआर को 20 ओवर में 261/6 का आंकड़ा छुआ. रन चेज के दौरान जॉनी बेयरस्टो (108), प्रभसिमरन सिंह (20 गेंदों में 4 चौके और 5 छक्के 54 रन) और शशांक सिंह (28 गेंदों में 68*) ने नाबाद पारी खेली. आठ गेंद शेष रहते पंजाब ने लक्ष्य हासिल कर लिया.

Exit mobile version