शेर की तरह दहाड़ लगाकर सैमसन ने मनाया जीत का जश्न, देखें वीडियो

IPL 2024 का 44वां मुकाबला शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया. मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स टीम ने शानदार जीत दर्ज की. वहीं विनिंग शॉट लगाने के बाद संजू सैमसन शेर की तरह दहाड़ते हुए जीत का जश्न मनाया.

By Vaibhaw Vikram | April 28, 2024 11:40 AM

IPL 2024 का 44वां मुकाबला शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया. मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स टीम ने शानदार जीत दर्ज की. मुकाबले में संजू सैमसन ने कप्तानी पारी खेली. बल्लेबाजी के  दौरान संजू सैमसन ने शानदार अर्धशतक जड़ा. उन्होंने मैच के दौरन विनिंग शॉट भी जड़ा. बता दें टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के तरफ से कप्तान केएल राहुल और दीपक हुड्डा ने कमाल का प्रदर्शन किया. बल्लेबाजी के दौरान दोनों ही बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़ा. इनकी पारी के बदौलत लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 196 रनों का आंकड़ा पार कर सकी. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए कप्तान संजू सैमसन ने छक्के के साथ मैच को  खत्म किया. वहीं विनिंग शॉट लगाने के बाद संजू सैमसन शेर की तरह दहाड़ते हुए जीत का जश्न मनाया.

IPL 2024: चयनकर्ताओं को सैमसन दे रहे हैं इशारा

सैमसन जीत के बाद शेर की तरह  दहाड़ लगाकर जश्न मना रहे थे, उनके इस जश्न को देखकर ऐसा लग रहा था कि वो चयनकर्ताओं को इशारा दे रहे थे कि अब इस परफॉर्मेंस के बाद भी यदि उन्हें वर्ल्ड कप की टीम में जगह नहीं मिलती है तो इससे बेहतर वो अब कुछ नहीं कर सकते हैं. फैन्स भी अब सैमसन को टी20 वर्ल्ड कप की टीम में शामिल करने की वकालत कर रहे हैं.

IPL 2024: काम ना आई केएल राहुल की कप्तानी पारी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के तरफ से सलामी बल्लेबाज और टीम के कप्तान केएल राहुल ने कमाल की पारी खेली. केएल राहुल ने बल्लेबाजी के दौरान 48 गेंदों में आठ चौके और दो छक्कों की मदद से 76 रन बनाए. अपनी पारी के दम पर केएल राहुल ने टीम का स्कोर 196 के पार पहुंचाया. मगर मैच में उनकी पारी सही मायने में काम नहीं आई. लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स  की टीम के तरफ से संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल ने इनके सपनों पर पानी फेर दिया.

IPL 2024: ध्रुव जुरेल ने पिता को किया सैल्यूट

आगरा के ध्रुव जुरेल ने लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए मैच में अपनी शानदार पारी से फैंस का दिल जीत लिया. अर्धशतक जड़ने के बाद उन्होंने सैल्यूट वाला जश्न मनाया जिसके बारे में खूब बातचीत हो रही है. मुकाबले के बाद जुरेल ने इस सेलिब्रेशन के पीछे की वजह बताई. ध्रुव जुरेल ने बताया, ‘मैं हमेशा अपने पापा के लिए खेलता हूं. वो सेना में रहे हैं और आज वो स्टेडियम में मौजूद थे और फिफ्टी जड़ने के बाद मेरा सैल्यूट उन्हीं के लिए था.’

IPL 2024: मैच के बाद परिवार के साथ जश्न मनाते दिखे जुरेल

ध्रुव जुरेल ने IPL में पहली बार अर्धशतक जड़ा. अर्धशतक जड़ने के बाद वह काफी खुश नजर आए. खेले गए मुकाबले में ध्रुव जुरेल के परिवार के सदस्य भी मैदान में उपस्थित थे. मैच में ध्रुव जुरेल ने अर्धशतक जड़ने के बाद अपने परिवार के तरफ देखते हुए सैल्यूट भी किया. वहीं मैच के बाद ध्रुव जुरेल के परिवार के सभी सदस्य मैदान में ध्रुव जुरेल से मिलने के लिए आए. मैदान में सभी लोग जश्न मनाते दिखे. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

Next Article

Exit mobile version