Loading election data...

संजू सैमसन ने रचा इतिहास, इस मामले में धोनी और रोहित को पछाड़ा

IPL 2024 का 56वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया. मुकाबले में भले ही राजस्थान टीम को हार का सामाना करना पड़ा हो, पर टीम के कप्तान संजू सैमसन ने बल्लेबाजी के दौरान कमाल की पारी खेली. उन्होंने बल्लेबाजी के दौरान एक नया इतिहास रच दिया.

By Vaibhaw Vikram | May 8, 2024 9:19 AM
an image

IPL 2024 का 56वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया. मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने शानदार जीत दर्ज की. मुकाबले में भले ही राजस्थान टीम को हार का सामाना करना पड़ा हो, पर टीम के कप्तान संजू सैमसन ने बल्लेबाजी के दौरान कमाल की पारी खेली. उन्होंने बल्लेबाजी के दौरान एक नया इतिहास रच दिया. उन्होंने इतिहास रच एमएस धोनी और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों को पछाड़ दिया है. बता दें, सैमसन आईपीएल में सबसे कम पारियों में सबसे तेज 200 छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

IPL 2024: सैमसन ने जड़ा सबसे तेज 200 छक्का

खेले गए मुकाबले में सैमसन ने बल्लेबाजी के दौरान आईपीएल में अपने 200 छक्के पूरे किए. इसके साथ ही वह आईपीएल में 200 छक्के लगाने वाले दुनिया के 10वें बल्लेबाज बने. इसके अलावा सैमसन ने पारी और गेंदों के लिहाज से सबसे तेज 200 छक्कों तक पहुंचने का एमएस धोनी का लंबे समय से चला आ रहा रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. सैमसन ने 200 छक्के पूरे करने के लिए 159 पारियां और 3081 गेंदें खेली. धोनी ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए 165 पारियां और 3126 गेंदें ली थी. वहीं, रोहित शर्मा ने ऐसा 185 परियां और 3798 गेंदें खेलते हुए किया था.
सबसे तेज 200 छक्के लगाने वाले भारतीय (पारी के हिसाब से)
संजू सैमसन – 159 पारी
एमएस धोनी – 165 पारी
विराट कोहली – 180 पारी
रोहित शर्मा – 185 पारी
सुरेश रैना – 193 पारी
सबसे तेज 200 छक्के लगाने वाले भारतीय (गेंदों के हिसाब से)
संजू सैमसन – 3081 गेंद
एमएस धोनी – 3126 गेंद
रोहित शर्मा – 3798 गेंद

IPL 2024: ऑरेंज कैप की रेस में सैमसन ने लगाई बड़ी छलांग

खेले गए मुकाबले में संजू सैमसन ने 86 रन की पारी खेली. इस पारी के साथ ही उनके इस आईपीएल सीजन में 471 रन पूरे हो गए हैं. उन्होंने ये कारनामा 11 पारियों में करके दिखाया है. 471 रन के साथ संजू सैमसन इस सीजन में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. अब तक सैमसन के बल्ले से 5 अर्धशतक भी देखने को मिले हैं. इस सूची में विराट कोहली 542 रन के साथ पहले स्थान पर काबिज हैं. ऋतुराज गायकवाड़ उन्हें कड़ी टक्कर दे रहे हैं. ऋतुराज 541 रन के साथ दूसरे नंबर पर हैं.

IPL 2024: होप के विवादित कैच से आउट हुए सैमसन

राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन शाई होप के बाउंड्री पर बेहतरीन कैच लेने के बाद आउट हुए. 16वें ओवर की चौथी बॉल मुकेश कुमार ने गुड लेंथ पर फेंकी, सैमसन ने लॉन्ग ऑन की दिशा में शॉट खेला. यहां होप ने कैच पकड़ा लेकिन इस दौरान पैर बाउंड्री के बेहद करीब नजर आया. थर्ड अंपायर ने रिप्ले देखा लेकिन कैच को क्लीन माना और सैमसन आउट करार दिए गए. कैच क्लीन करार दिए जाने के बाद सैमसन अंपायर से बहस करते नजर आए कि फील्डर का पैर बाउंड्री को छू रहा था. हालांकि अंपायर ने अपना फैसला कायम रखा और सैमसन को पवेलियन लौटना पड़ा. उन्होंने 46 बॉल पर 86 रन बनाए.

Exit mobile version