Loading election data...

IPL 2024: संजू सैमसन पर लगा लाखों का जुर्माना

IPL 2024: मैच में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को बड़ा झटका लगा है. बता दें, मैच हार के बाद संजू सैमसन को बीसीसीआई के तरफ से दंडित किया गया है. बीसीसीआई ने भी उनपर लाखों रुपए का जुर्माना ठोका है.

By Vaibhaw Vikram | April 11, 2024 2:55 PM
IPL 2024: संजू सैमसन पर लगा लाखों का जुर्माना, मैच में कर बैठे ये गलती #sanjusamson #ipl2024

IPL 2024 का 24वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया था. मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने शानदार जीत दर्ज की. रोमांच से भरे इस मुकाबले में राशिद खान ने आखिरी गेंद पर चौक जड़कर. अपनी टीम को जीत दिलाई. वहीं इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को बड़ा झटका लगा है. बता दें, मैच हार के बाद संजू सैमसन को बीसीसीआई के तरफ से दंडित किया गया है. बीसीसीआई ने भी उनपर लाखों रुपए का जुर्माना ठोका है. बीसीसीआई ने यह जुर्माना कप्तान पर स्लो ओवर रेट के चलते ठोका है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, मैच के शुरू होने और खत्म होने का एक समय तय रहता है. यदि आप मैच को देर से शुरू करते हैं या देर से समाप्त करते है तो आपको इस मामले में दंडित किया जा सकता है. जैसा कि संजू सैमसन के साथ हुआ. संजू सैमसन जीटी के खिलाफ तय समय के अंदर 20 ओवर पूरे नहीं कर पाए थे. यही वजह है पारी के आखिरी ओवर में उन्हें 4 की जगह 5 खिलाड़ी 30 गज के घेरे के अंदर रखने पड़े थे. इस सीजन में संजू से पहले ये जुर्माना दिल्ली टीम के कप्तान ऋषभ पंत पर भी ठोका जा चुका है. उनकी कप्तानी में भी टीम ने इस सीजन में दो बार स्लो ओवर किया है. यदि ऋषभ पंत तीसरी बार इस गलती को दोहराते हैं तो उन्हें जुर्माने के साथ-साथ एक मैच से भी हाथ धोना पड़ेगा. बता दें, तीसरी बार गलती करने पर 30 लाख रुपए के जुर्माने के साथ एक मैच का बैन किया जाता है. इसके अलावा टीम के बाकी खिलाड़ियों पर 12-12 लाख रुपये या उनकी मैच फीस का 50% का जुर्माना लगाया जाता है. बता दें, इन दो खिलाड़ियों के अलावा ये गलती शुभमन गिल भी इस सीजन में कर चुके हैं.

ALSO READ: IPL 2024: MI vs RCB मैच से पहले जानें, मुंबई के मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट

Exit mobile version