IPL 2024 की उलटी गिनती शुरू हो गई है. IPL 2024 का पहला मुकाबला 22 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. सभी क्रिकेट प्रेमियों को इस सीजन का बेसब्री से इंतजार है. वहीं आईपीएल से पहले बीसीसीआई ने दो भारतीय स्टार खिलाड़ियों को दमदार गिफ्ट दिया है. ये दो खिलाड़ी सरफराज खान और विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल हैं, जिन्हें बीसीसीआई ने अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल कर लिया है. सोमवार को हुई बीसीसीआई अपेक्स काउंसिल की बैठक में यह फैसला लिया गया है. बीसीसीआई ने ध्रुव जुरेल और सरफराज को ग्रेड-सी में जगह दी है.
IPL 2024 नहीं खेलेंगे सरफराज
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने वाले सरफराज खान इस साल आईपीएल 2024 (IPL 2024) का मुकाबला नहीं खेलेंगे. बात ये है कि उन्हें नीलामी में किसी भी टीम में शामिल नहीं किया गया है. इस वजह से हा, उन्हें कसीस भी टीम से खेलते हुए नहीं देखेंगे. उन्हें आईपीएल की नीलामी में 20 लाख रुपये के बेस प्राइस पर उतार गया था. मगर किसी भी टीम ने उनपर बोली नहीं लगाई जिसकी वजह से वह अनसोल्ड रह गए. वहीं ध्रुव जुरेल राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते दिखेंगे. उन्हें एक सीजन के लिए 20 लाख रुपये मिलेंगे.
टेस्ट सीरीज में दोनों ने किया था शानदार प्रदर्शन
सरफराज और जुरेल ने खेले गए भारत बनाम इंग्लैंड पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में अपना टेस्ट डेब्यू किया. टेस्ट सीरीज में दोनों ही बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया था. जहां सरफराज ने सीरीज के तीन टेस्ट मैचों में तीन अर्धशतक जड़े थे. जबकि जुरेल ने अपने दूसरे ही टेस्ट (रांची) में 90 और 39 रनों की मैच विनिंग पारी खेली थी. इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था.
बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट प्लेयर्स की लिस्ट
ग्रेड ए+
रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा.
ग्रेड ए
आर अश्विन, मो. शमी, मो. सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या.
ग्रेड बी
सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और यशस्वी जायसवाल.
ग्रेड सी
रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, जितेश शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, केएस भरत, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, रजत पाटीदार, सरफराज खान और ध्रुव जुरेल.
इस तरह मिलते हैं रुपये
बता दें कि BCCI कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में कुल चार कैटेगरी होती हैं. ए प्लस (A+) कैटेगरी वाले बल्लेबाजों को सालाना सात करोड़ वहीं A में 5, B में 3 और सबसे नीचे C कैटेगरी में 1 करोड़ रुपये सालाना मिलते हैं. इन सभी कैटेगरी में प्लेयर्स को शामिल करने के कुछ नियम भी हैं. A+ में ऐसे खिलाड़ियों को रखा जाता है जो तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी20) में खेलते हैं.
सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट प्लेयर्स को इस तरह मिलते हैं रुपये
ग्रेड A+ – 7 करोड़ रुपये सालाना
ग्रेड A – 5 करोड़ रुपये सालाना
ग्रेड B – 3 करोड़ रुपये सालाना
ग्रेड C – 1 करोड़ रुपये सालाना