IPL 2024: पहले मुकाबले में CSK से होगी इस टीम की भिड़ंत, आज होगा शेड्यूल का ऐलान!

IPL 2024 का शेड्यूल 22 फरवरी को यानी आज शाम को पांच बजे किया जा सकता है. समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल का ओपनिंग मैच खेला जाएगा.

By Vaibhaw Vikram | February 23, 2024 4:11 PM

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग का इंतजार कर रहे खेल प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है. आईपीएल के 17 वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से हो सकती है. आईपीएल इस दिन से लीग की शुरुआत करने की योजना बना रहा है. आईपीएल अध्यक्ष अरुण धूमल ने न्यूज एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में इसका खुलासा किया. वहीं इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के शेड्यूल को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. इस साल आईपीएल का पहला मुकाबला एमएस धोनी की अगुवाई वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स और विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच किया जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट में इस बात का दावा किया गया है कि आईपीएल का शेड्यूल 22 फरवरी को यानी आज शाम को पांच बजे किया जा सकता है. समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल का ओपनिंग मैच खेला जाएगा. यह मुकाबला 22 मार्च को एमए चिदम्बरम स्टेडियम में होगा. आज होने वाले ऐलान में आईपीएल के पहले 15 दिनों का शेड्यूल आएगा. जिसका सभी क्रिकेट प्रेमी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

दो चरणों में खेला जाएगा IPL 2024 का 17 वां सीजन

आईपीएल अध्यक्ष अरुण धूमल ने बताया, बीसीसीआई 22 मार्च से आईपीएल 2024 शुरू करने की योजना बना रहा है. आईपीएल 2024 के शेड्यूल की घोषणा दो हिस्सों में की जाएगी. पहले भाग के कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी और फिर आम चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद दूसरे भाग के कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी.

लोकसभा चुनाव के बावजूद भारत में ही खेला जाएगा आईपीएल 2024

आईपीएल के अध्यक्ष अरुण धूमल ने कहा, आईपीएल 2024 आगामी चरण 22 मार्च से शुरू होगा और लोकसभा चुनावों के बावजूद इसका आयोजन पूरी तरह से देश में ही होगा. आम चुनाव के अप्रैल और मई में होने की संभावना है और यही कारण है कि आईपीएल के 17वें सत्र का कार्यक्रम अभी तक जारी नहीं किया गया है.

पहले 15 दिनों के कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी

आईपीएल के अध्यक्ष अरुण धूमल ने कहा, शुरुआत में इस लीग के केवल पहले 15 दिनों के कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी. बाकी मैचों के कार्यक्रम की घोषणा आम चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद होगी. धूमल ने कहा, हम टूर्नामेंट को 22 मार्च से शुरू करने की योजना बना रहे हैं. हम सरकारी एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. हम सबसे पहले शुरुआती कार्यक्रम जारी करेंगे. पूरा टूर्नामेंट भारत में आयोजित किया जाएगा.

2009 में लोकसभा चुनाव के कारण आईपीएल का आयोजन दक्षिण अफ्रीका में हुआ था

मालूम हो इससे पहले 2009 में आम चुनावों के दौरान आईपीएल के पूरे सत्र का आयोजन दक्षिण अफ्रीका में हुआ था जबकि 2014 में इसके कुछ मैचों का आयोजन यूएई में हुआ था. इसके बाद 2019 के आम चुनावों के दौरान इस लीग का आयोजन पूरी तरह से देश में ही हुआ था.

इस दिन होगा आईपीएल का फाइनल

जून में होने वाले टी20 विश्व कप के मद्देनजर आईपीएल के फाइनल का आयोजन 26 मई को हो सकता है. भारतीय टीम टी20 विश्व कप में पांच जून को न्यूयॉर्क में आयरलैंड के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी. इस टूर्नामेंट का आगाज एक जून को अमेरिका और कनाडा के मैच के साथ होगा. आमतौर पर आईपीएल का उद्घाटन मैच पिछले साल के विजेता और उपविजेता के बीच होता है. ऐसे में इसका शुरुआती मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेले जाने की संभावना है.

Next Article

Exit mobile version