Loading election data...

IPL 2024: अंगकृष रघुवंशी को पहचानते हैं शाहरुख खान, मिलते ही क्रिकेटर हुआ हैरान

IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी शाहरुख खान से मिलकर भावुक हो गए. उन्हें इस बात की काफी खुशी है कि किंग खान उनका नाम जानते हैं. दिल्ली कैपिटल्स पर बड़ी जीत के बाद शाहरुख अपनी टीम के कई खिलाड़ियों से मिले और उनका हाल जाना. वह क्षण काफी स्पेशल था.

By AmleshNandan Sinha | April 6, 2024 12:29 AM
an image

IPL 2024 : कोलकाता नाइट राइडर्स के युवा क्रिकेटर अंगकृष रघुवंशी उस समय हैरान रह गए, जब फ्रेंचाइजी के मालिक बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान ने उनको उनके नाम से पुकारा. अंगकृष रघुवंशी के रूप में केकेआर को एक नया सितारा मिल गया है. उन्होंने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में तेज-तर्रार अर्धशतक बनाकर टीम को 272 रन बनाने में मदद की. 18 वर्षीय बल्लेबाज ने 200 की स्ट्राइक रेट से 27 गेंदों में 54 रन की पारी खेली. उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के लगाए. आईपीएल के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर साझा किए गए एक वीडियो में, रघुवंशी ने अपनी टीम इंडिया की महत्वाकांक्षाओं और शाहरुख खान से मुलाकात के बारे में बात की.

IPL 2024: शाहरुख खान से मिले रघुवंशी

अंगकृष रघुवंशी ने शाहरुख खान के बारे में बात करते हुए कहा कि वह ऐसे अभिनेता हैं, जिसे वह टीवी पर देखते हुए बड़ हुए हैं और कभी सोचा भी नहीं था कि उनसे मुलाकात होगी. रघुवंशी ने कहा कि टीम इंडिया की जर्सी पहनना अपने आप में एक गर्व की बात है. लेकिन इसे ऐसे पहनिए जैसा पहले कभी किसी ने नहीं पहना हो. हर कोई मुझे देखेगा और कहेगा, मैं अलग हूं.

KKR ने शुभमन गिल को क्यों नहीं किया रिटेन, शाहरुख खान के पास है जवाब

IPL 2024: डेब्यू मैच में जड़ा अर्धशतक

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपने शानदार प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए इस युवा खिलाड़ी ने अपनी 54 रन की पारी अपने कोच अभिषेक नायर और अपने साथियों को समर्पित कर दी. उन्होंने यह भी खुलासा किया कि नायर ने उन्हें रिवर्स स्वीप और अन्य शॉट सीखाए. उन्होंने कहा कि मैं इस पारी को अपने कोच अभिषेक नायर और अपने साथियों और सहयोगी स्टाफ को समर्पित करना चाहता हूं. मैंने उनके साथ रहकर बहुत कुछ सीखा है. अभिषेक सर बचपन से ही मेरे साथ काम कर रहे हैं. यह सब रिवर्स स्वीप और सब कुछ उन्होंने ही मुझे बड़ी मेहनत से सिखाया है.

IPL 2024: 106 रनों से केकेआर ने दिल्ली को हराया

युवा बल्लेबाज ने इसके बाद बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान से मुलाकात के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि शाहरुख सर शायद पहले उनका नाम नहीं जानते थे लेकिन अब वह जानते हैं. मुझे इस बात की बेहद खुशी है कि शाहरुख सर मेरा नाम जानते हैं. मैच की बात करें तो केकेआर ने दिल्ली को 273 रनों का लक्ष्य दिया, जो दिल्ली के लिए बहुत बड़ा साबित हुए. कप्तान ऋषभ पंत की तेजतर्रार अर्धशतक के बाद भी दिल्ली 166 के स्कोर तक ही पहुंच पाई और 106 रनों से हार गई.

Exit mobile version