18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

IPL का सबसे बड़ा स्कोर बनाकर भी हैदराबाद नहीं तोड़ पाया T20 का ये बड़ा रिकॉर्ड

IPL 2024: आरसीबी के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने ही द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड को एक बार फिर से तोड़ दिया परंतु वह टी20 में बने सबसे बड़े लक्ष्य से चूक गए. चलिए जानते हैं उस रिकॉर्ड के बारे में.

IPL 2024 का 30वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया. मुकाबले में  सनराइजर्स हैदराबाद टीम ने शानदार जीत दर्ज की. वहीं एक बार फिर सनराइजर्स हैदराबाद टीम के तरफ से कमाल की बल्लेबाजी देखने को मिली. आईपीएल 2024 का ये 30वां मुकाबला पूरी तरह से पैसा वसूल मुकाबला था. मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद  ही नहीं बल्कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के तरफ से भी रनों की बारिश हुई. भले ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इस मुकाबले को हार गई. परंतु टीम ने पूरा प्रयास किया. बता दें, इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर बोर्ड पर दर्ज किया. मुकाबले के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने ही द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड को एक बार फिर से तोड़ दिया परंतु वह टी20 में बने सबसे बड़े लक्ष्य से चूक गए. बताते चले, टी20 में एक पारी में सबसे अधिक रन नेपाल टीम के तरफ से बनाया गया नेपाल ने टी20 में सबसे अधिक 314 रन बोर्ड में दर्ज किए हैं.

नेपाल टीम ने बनाए हैं टी20 में सबसे अधिक रन

बता दें, टी20 क्रिकेट में एक पारी में सबसे अधिक रन नेपाल टीम के तरफ से बने हैं. नेपाल टीम ने साल 2023 में हांगझोऊ में खेले गए एशियाई खेलों 2023 में ये कारनामा कर के दिखाया था. नेपाल ने मंगोलिया के खिलाफ 314 रन बोर्ड में दर्ज किए थे. हैदराबाद की टीम ने आईपीएल 2024 में आरसीबी के खिलाफ 287 रन तो बोर्ड में दर्ज किए पर वह टी20 में बने सबसे बड़े स्कोर से 27 रन से चूक गए.

IPL 2024: बना आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर

एक बार फिर आईपीएल (IPL)में सबसे बड़ा स्कोर बनते हुए देखा गया. मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 120 गेंदों (20 ओवर) में 287 रन बनाए. ये आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर रहा. इस से पहले आईपीएल में सबसे बड़ा स्कोर 277 का था. जो इसी आईपीएल सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद ने बनाया था. यह स्कोर सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ बनाया था.  
टी20 क्रिकेट इतिहास के टॉप-5 बड़े स्कोर
314/3  –  नेपाल Vs मंगोलिया  –  हांगझोऊ 2023
287/3  –  सनराइजर्स हैदराबाद Vs रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु  –  बेंगलुरु 2024
278/3  –  अफगानिस्तान Vs आयरलैंड  –  देहरादून 2019
278/4  –  चेक रिपब्लिक Vs तुर्की  –  इल्फोव काउंटी 2019
277/3  –  सनराइजर्स हैदराबाद Vs मुंबई इंडियंस  –  हैदराबाद 2024

IPL 2024: खिलड़ियों पर चिल्लाते नजर आए विराट

टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने उतरी आरसीबी की टीम के तरफ से सभी गेंदबाजों ने जमकर रन लुटाए. मैच में आरसीबी टीम के चार गेंदबाजों ने 50 से अधिक रन दिए. आईपीएल में ऐसा पहली दफा देखने को मिला. जब किसी टीम के चार गेंदबाज एक मैच में 50 से अधिक रन दिए हो. आरसीबी के तरफ से रीस टॉपले, यश दयाल, लॉकी फर्ग्यूसन और विजय कुमार वैश्य ने मैच में 50 से अधिक रन लुटाए. टीम की गेंदबाजी देखकर विराट कोहली (Virat Kohli) काफी नाखुश नजर आए. टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली सनराइजर्स हैदराबाद की पारी के दौरान कई बार खुद पर गुस्सा होते दिखे. वहीं कई दफा वह गेंदबाजों और खिलाड़ियों पर भी गुस्साते हुए नजर आए. विराट के चेहरे पर बौखलाहट साथ दिख रही थी. आईपीएल के पहले सीजन से विराट आरसीबी के साथ हैं लेकिन टीम एक बार भी विजेता नहीं बन पाई है.

IPL 2024 Points Table

Team
P
W
L
NR
Point
NRR

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें