Loading election data...

IPL 2024: SRH vs MI मैच से पहले जानें, दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े और संभावित प्लेइंग 11

IPL 2024 का आठवां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. मैच से पहले चलिए जानते हैं दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े और संभावित प्लेइंग 11.

By Vaibhaw Vikram | March 27, 2024 6:52 PM
an image

IPL 2024 का आठवां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. वहीं दोनों टीम के कप्तान टॉस के लिए शाम सात बजे मैदान में आएंगे. दोनों टीमों के आईपीएल 2024 में प्रदर्शन की बात की जाए तो, दोनों ही टीमों ने अभी तक आईपीएल 2024 में एक-एक मुकाबले खेले हैं और दोनों ही टीम को अपने पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. बता दें, मुंबई इंडियंस का पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस के साथ. इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस को छह रन से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ था. इस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को चार रन से हरा दिया था. आज दोनों टीम को अपनी पहली जीत की तलाश होगी. सनराइजर्स हैदराबाद टीम की कमान पैट कमिंस संभाल रहे हैं. वहीं मुमबी इंडियन टीम की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में हैं. अब देखना ये है कि कौन सी टीम को आज अपनी पहली टेययम मिलती है और कौन सी टीम को एक बार फिर से हार का सामना करना पड़ता है. मैच से पहले चलिए जानते हैं दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े और संभावित प्लेइंग 11.

IPL 2024: हेड टू हेड रिकॉर्ड

दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े की बात की जाए तो इसमें मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी है. दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल 21 मैच खेले गए हैं. जिसमें से 12 मैचों में मुंबई इंडियंस ने जीत दर्ज की है. वहीं 9 मुकाबलों को सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने नाम किया है. आज इन दोनों टीमों का ये 22वां मैच है. अब देखना ये है कि कौन सी टीम आज के मुकाबले में जीत दर्ज करती है.

सनराइजर्स हैदराबादमैच के परिणाममुंबई इंडियंस
21मैच खेले गए21
9जीत 12
12हार 9
0कोई परिणाम नहीं0
200उच्चतम स्कोर235

IPL 2024: मौसम पूर्वानुमान

AccuWeather के अनुसार, हैदराबाद का मौसम मैच के दौरान साफ रहेगा. बारिश की कोई संभावना नहीं है. तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. साफ आसमान के साथ-साथ आर्द्रता का स्तर लगभग 30% से 50% तक होने का अनुमान है. मौसम रिपोर्ट को देख के साफ प्रतीत हो रहा है कि सभी क्रिकेट प्रेमियों को एक बिना रुकावट वाला खेल देखने को मिलेगा.

IPL 2024: पिच रिपोर्ट

हैदराबाद की पिच मुख्य तौर पर गेंदबाजी के लिए जानी जाती है. यहां की पिच की मदद आम तौर पर तेज गेंदबाजों को मिलती है.  वहीं जैसे जैसे खेल आगे बढ़ता है. इस पिच की मदद मैदान पर डटे हुए बल्लेबाजों को भी मिलने लगती है.

IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग 11

अभिषेक शर्मा, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), मार्को जानसन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडे और टी नटराजन (इम्पैक्ट सब)

IPL 2024: मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), नमन धीर, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, टिम डेविड, शम्स मुलानी, पीयूष चावला, गेराल्ड कोएत्जी, जसप्रीत बुमराह और ल्यूक वुड (इम्पैक्ट सब)

IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद टीम

मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, मार्को जानसन, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, टी नटराजन, ट्रैविस हेड, ग्लेन फिलिप्स, वॉशिंगटन सुंदर, जयदेव उनादकट, अनमोलप्रीत सिंह, उपेंद्र यादव, फजलहक फारूकी, उमरान मलिक, झटवेध सुब्रमण्यन, सनवीर सिंह, आकाश महाराज सिंह, नितीश रेड्डी

IPL 2024: मुंबई इंडियंस टीम

ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, तिलक वर्मा, टिम डेविड, हार्दिक पांड्या (कप्तान), शम्स मुलानी, गेराल्ड कोएत्ज़ी, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह, ल्यूक वुड, नमन धीर, रोमारियो शेफर्ड, मोहम्मद नबी, श्रेयस गोपाल, विष्णु विनोद, अर्जुन तेंदुलकर, नेहल वढेरा, कुमार कार्तिकेय, शिवालिक शर्मा, अंशुल कंबोज, आकाश मधवाल, नुवान तुषारा, क्वेना मफाका

Exit mobile version