IPL 2024: SRH के जीत पर सामने आया पैट कमिंस का बयान कहा, ‘अभिषेक शर्मा ने…’
IPL 2024 का कल आठवां मुकाबला मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया. मैच में हैदराबाद ने शानदार जीत दर्ज की. जीत के साथ ही सनराइजर्स हैदराबाद ने कई सारे रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. वहीं मैच जीत के बाद हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस का बयान सामने आया. चलिए जानते हैं उन्होंने क्या कहा.
IPL 2024 का कल आठवां मुकाबला मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया. मैच में हैदराबाद ने शानदार जीत दर्ज की. जीत के साथ ही सनराइजर्स हैदराबाद ने कई सारे रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. सनराइजर्स हैदराबाद में पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल मैच में बुधवार को 3 विकेट पर 277 रन बनाए. जिसमें विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन ने 34 गेंद में 4 चौकों और 7 छक्कों की मदद से नाबाद 80 रन की पारी खेली. जबकि एडेन मार्कराम 28 गेंदों में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 28 रन बनाकर नाबाद लौटे. इससे पहले ट्रेविस हेड ने 24 गेंदों में 9 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 62 रन की विस्फोटक पारी खेली. जबकि अभिषेक शर्मा ने 23 गेंदों में 3 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 63 रन की तूफानी पारी खेली. वहीं मैच जीत के बाद हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस का बयान सामने आया. पैट कमिंस ने कहा कि यह वाकई शानदार जीत है. इस पिच पर बल्लेबाजी बहुत आसान थी. बल्लेबाजों ने आसानी से बड़े शॉट्स लगाए.
IPL 2024: अभिषेक शर्मा ने आजादी के साथ खेला: कमिंस
टीम की जीत और खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर बात करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने अभिषेक शर्मा की जमकर तारीफ की. पैट कमिंस ने कहा कि कि इस बल्लेबाज ने अपनी मर्जी के मुताबिक मनचाहा शॉट लगाया. यह बल्लेबाज अपनी आजादी के साथ खेला. लिहाजा, आसानी से छक्के-चौके लगाए. अपनी बातों को आगे रखते हुए उन्होंने कहा कि कोई भी टीम 270 रन बनाने का सोच के नहीं खेलते हैं. सभी खिलाड़ी सिर्फ पॉजिटिव खेलना चाहते हैं और अपना बबेस्ट देना चाहते हैं. आप आक्रामक क्रिकेट के अलावा गेम को बढ़ाते रहना चाहते हैं.
IPL 2024: घरेलू फैंस के सामने खेलना अच्छा लगता है: पैट कमिंस
पिच को लेकर बात करते हुए पैट कमिंस ने कहा कि यह बल्लेबाजी के लिए अनुकूल पिच थी. हमें इस बात की जानकारी पहले से थी की इस पिच पर अधिक रन बनेंगे. घरेलू मैदान होने के कारण अपने फैंस के सामने शानदार प्रदर्शन करना अच्छा लगता है.
IPL 2024: क्लासेन, अभिषेक और ट्रेविस हेड ने खेली विस्फोटक पारी
सनराइजर्स हैदराबाद ने चोटी के बल्लेबाजों की तूफानी पारियों के दम पर मुंबई इंडियंस के खिलाफ बुधवार को यहां तीन विकेट पर 277 रन बनाए, जो इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में नया रिकॉर्ड है. सनराइजर्स के बल्लेबाजों ने शुरू से लेकर आखिर तक ताबड़तोड़ रन बटोरे जिससे उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ बनाए गए पांच विकेट पर 263 रन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ने में सफल रही. ट्रेविस हेड ने 24 गेंद पर नौ चौकों और तीन छक्के की मदद से 62 रन बनाए जबकि अभिषेक शर्मा ने 23 गेंद पर 63 रन बनाए जिसमें तीन चौके और सात छक्के शामिल हैं. इन दोनों के आउट होने के बाद हेनरिक क्लासेन (34 गेंद पर नाबाद 80 रन, चार चौके, सात छक्के) और एडेन मार्कराम (28 गेंद पर नाबाद 42, दो चौके, एक छक्का) ने 55 गेंद पर 116 रन की अटूट साझेदारी की.
IPL 2024: आईपीएल के एक मैच में बने सबसे ज्यादा रन
हैदराबाद और मुंबई के बीच खेले गए मैच में रिकॉर्ड रन बने. दोनों टीम को मिलाकर कुल 523 रन बने. आईपीएल इतिहास में किसी एक मैच में यह सबसे ज्यादा टोटल रन है. इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मैच में कुल 469 रन बने थे. चेन्नई और राजस्थान के बीच वह मुकाबला 3 अप्रैल 2010 को चेन्नई में खेला गया था. उससे पहले 12 मई 2018 को किंग्स इलेवन और केकेआर के बीच 459 रन बने थे.
IPL 2024: आईपीएल में उच्चतम टीम स्कोर का रिकॉर्ड
277/3 – सनराइजर्स बनाम मुंबई इंडियंस, हैदराबाद, 2024
263/5 – रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम पुणे वारियर्स, बेंगलुरु, 2013
257/5 – लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम पंजाब किंग्स, मोहाली, 2023
248/3 – रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम गुजरात लायंस, बेंगलुरु, 2016
246/5 - चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई, 2010